KBC-11: हरियाणा की छोरी के आगे महानायक ने जोड़े हाथ, कहा-19 सालों में नहीं देखा ऐसा कंटेस्टेंट
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले 19 सालों से सोनी पर आने वाले कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं। बीच में एक सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था लेकिन लोगों ने सबसे ज्यादा महानायक को ही पसंद किया। अब महानायक ने इस सीजन में एक ऐसे कंटेस्टेंट को मान लिया कि उसके जैसा कोई नहीं है। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 में अमिताभ बच्चन का ये शो काफी पसंद किया जा रहा है। हरियाणा की छोरी के आगे महानायक ने जोड़े हाथ, आखिर ऐसा क्या हुआ होगा?
हरियाणा की छोरी के आगे महानायक ने जोड़े हाथ
हरियाणा के झज्जर की रहने वाली प्रियंका जून के बारे में केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने कहा कि 19 साल के इतिहास में ऐसा कंटेस्टेंट हॉट सीट पर नहीं बैठा है। असल में प्रियंका की बातों को ऑडिएंस ने भी काफी एंज्वाय किया। प्रियंका बिना किसी झिझक काफी बेधड़क अपनी बातों को अपने हरियाणवी अंदाज में कह रही थीं जिससे सभी आश्चर्यचकित हो रहे थे। जब वो एक लाख 60 हजार के सवाल का गलत जवाब देकर महज 10 हजार से खेल से बाहर हुईं तो उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ वो बाहर हो गईं, इससे कुछ दूसरे लोगों को भी मौका मिल जाएगा। जबकि उनके पास एक लाइफलाइन बाकी थी. वह चाहती तो इसके जवाब के लिए एक्सपर्ट रिचा अनिरुद्ध से इसका जवाब पूछ सकती थीं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। प्रियंका के अनुसार वो जब हॉट सीट पर आने के लिए इंतजार कर रही थीं तो उन्हें नींद आने लगी थी और जब फास्टेस्ट फिंगर के लिए वो खेल रही थीं उन्हें लगा कि अब उनका नंबर नहीं आएगा। जबकि दूसरे जितने भी कंटेस्टेंट थे सबको विश्वास था कि प्रियंका का ही नंबर आएगा। प्रियंका ने बताया कि उन्होंने तुक्का लगाया था और वो सही निकल गया।
कुछ इस तरह के सवाल-जवाब हुए
1 लाख 60 हजार का सवाल, इनमें से कौन राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के सबसे कम उम्र के विजेता हैं.
जवाबः साक्षी मलिक (गलत हुआ) सही जवाब- अभिनव बिंद्रा
महाभारत के इन पात्रों में से कौन कुरु वंश का हिस्सा नहीं था (फ्लिप द क्वेश्चन लाइफलाइन)
जवाब- शकुनि
मुन्ना भाई श्रृंखला की फिल्मों में सरकेश्वर के किरदार को किस नाम से बेहतर जाना जाता है.
जवाब- सर्किट
किस अभिनेत्री का ट्विटर बायो है, ‘शॉटगन जूनियर’ (50-50 लाइफलाइन)
जवाब- सोनाक्षी सिन्हा
सवाल: 14 फरवरी 2019 को कहां आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 40 जवान सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे?
जवाब: पुलवामा
सवाल: इनमें से क्या एक कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है विकल्प (लाइफलाइन)
जवाब: माइक्रोसाफ्ट ऑफिस
सवालः भारत में साल 2019 में मई अप्रैल में इनमें से किसका आयोजन 7 चरणों में हुआ था
जवाब: आम चुनाव