खुल गया राज: ISRO अध्यक्ष को गले लगाते हुए PM मोदी ने कान में बोली थी ये बात
6 सितंबर का वो दिन तो आप सभी को याद होगा ही. यदि नहीं तो आपको याद दिला दे कि ये वही दिन था जब इसरो का चंद्रयान 2 चंद्रमा पर लैंड करने वाला था. इस दौरान सबकी निगाहें इसी के ऊपर टिकी हुई थी. हलानी इस चंद्रयान 2 के तीसरे खंड लैंडर विक्रम से इसरो का संपर्क अंतिम समय पर टूट गया. ये संपर्क चाँद से 2.1 किलोमीटर की दूरी पर ही टूटा था. जैसे ही विक्रम से कांटेक्ट ख़त्म होने की सुचना मिली इसरो में उदासी का माहोल छा गया. इसरो के अध्यक्ष डॉ. कैलासावादिवू सिवन इस घटना की वजह से काफी भावुक और मायूस नजर आए. उनकी आँखों से आंसू झलक आए थे. हालाँकि इस दौरान पीएम मोदी भी इसरो में मौजूद थे. ऐसे में उन्होंने इसरो और सिवन को सांत्वना दिया था. इस घटना के अगले दिन सुबह पीएम मोदी फिर से इसरो गए थे. तब सिवन इतने अधिक भावुक हो गए थे कि पीएम मोदी ने उन्हें गले लगा लिया था.
इस घटना का विडियो भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था. सभी ने मोदीजी के इस कृत्य की तारीफ़ की थी. यदि आप ने विडियो ध्यान से देखा हो तो जब नरेंद्र मोदी ने इसरो अध्यक्ष सिवन को गले लगाया था तब उनके कान में कुछ कहा भी था. ऐसे में कई लोगो के मन में जिज्ञासा भी थी कि आखिर पीएम मोदी ने सिवन को ऐसा क्या कहा होगा. तो चलिए हम इस राज पर से भी पर्दा उठाए देते हैं. दरअसल हाल ही में सिवन ने इंडिया टुडे को एक इंटरव्यू दिया हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया हैं.
जैसा कि आप सभी जानते हैं चंद्रयान 2 के दुसरे खंड ऑर्बिटर ने लैंडर विक्रम की तस्वीर के माध्यम से खोज कर ली हैं. हालाँकि सिवन का कहना हैं कि इस बातसे अब कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ता हैं. दरअसल उन्हें विक्रम की लोकेशन तो मिल गई हैं लेकिन उस से संपर्क अभी भी नहीं हो पाया हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि विक्रम से संपर्क टूटने का असली कारण क्या था इस बारे में हमारी टीम आकड़ों का विश्लेषण कर रही हैं.
एक और दिलचस्प बात जो सिवन ने बताई वो ये कि पहले ऑर्बिटर को सिर्फ एक साल की लाइफ के अनुसार डिजाईन किया गया था. चुकी विक्रम से संपर्क नहीं हो पा रहा इसलिए अब उसका जीवनकाल साढ़े सात साल का होगा. यानी वो अपनी कार्यक्षमता से ज्यादा कार्य करेगा. बताते चले कि इसलिए भी इस मिशन को फ़ैल नहीं माना जा रहा हैं और 95 प्रतिशत सफल करार दिया जा रहा हैं.
नरेंद्र मोदी ने इसरो अध्यक्ष के कान में क्या कहा था?
जब सिवन से पूछा गया कि मोदी जी ने जब आपको गले लागाया था तो कान में क्या कहा था? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि “जब हमने उन्हें सभी बातें सच सच बता दी तो वे बोले चिंता मत करो. निराश मत हो.” सिवन आगे कहते हैं मोदीजी एक नेशनल लीडर हैं. हमारे बॉस भी हैं. तब मैं इमोशनल हो गया था. हम उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे. ऐसे में उन्होंने मुझे दिलासा दिया. इससे मुझे राहत महसूस हुई. जब देश का प्रधानमंत्री आपको गले लगता हैं तो आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता हैं. इससे मुझे भविष्य में और भी अच्छा काम करने के लिए एक मानसिक शक्ति मिली हैं.