Bollywood

इस वजह से अभी तक कपिल शर्मा के शो पर नहीं गए थे संजय दत्त, खुद किया खुलासा, देखे विडियो

बॉलीवुड में जब भी कोई फिल्म रिलीज होने वाली होती हैं तो उसका प्रमोशन करने के लिए लोग कपिल शर्मा के शो पर जरूर आते हैं. ये आजकल एक नया ट्रेंड बन गया हैं. दरअसल टीवी ऐसा माध्यम हैं जिसे द्वारा आसानी से घर घर पहुंचा जा सकता हैं. फिर द कपिल शर्मा शो तो हमेशा से पॉपुलर रहा हैं. लोग इसे देखना खूब पसंद करते हैं. कॉमेडी से भरा ये शो लोगो को खूब गुदगुदाता हैं. इसके अलावा हमें बॉलीवुड सितारों को करीब से जानने का मौका भी मिलता हैं. इसी कड़ी में हल ही में कपिल के शो पर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी आए थे. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि संजय कपिल के शो पर अपनी आगामी फिल्म प्रस्थानम के प्रमोशन के लिए आए थे. इस दौरान वहां उनके साथ बीवी मान्यता भी मौजूद थी.

फिलहाल इस शो का प्रोमो रिलीज हुआ हैं. इसे देखकर ही लग रहा हैं कि ये वाला एपिसोड बड़ा मजेदार साबित होने वाला हैं. वैसे शो पर संजय के इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर वे अब तक कपिल के शो पर क्यों नहीं आए थे. शो में पहले कपिल संजय से पूछते हैं कि आखिर आप ने हमारे शो में आने में इतनी देरी क्यों लगा दी. इस बार संजय जवाब देते हुए कहते हैं कि हमारे तारे नहीं मिल रहे थे. जब आपका शो आया तब मैं अंदर था और जब मैं बहार आया तो शो बंद हो गया. संजय दत्त की ये बात सुनते ही वहां मौजूद दर्शक और अर्चना पूरण सिंह सभी जोर जोर से हंसने लगते हैं.

कपिल के शो के इस प्रोमो को खुद संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया हैं. विडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा “मेरी बीवी और प्रोदुषर मान्यता के साथ कपिल के शो पर बहुत मजा आया. हम और प्रस्थानम की टीम इस वीकेंड सोनी टीवी पर कपिल के शो में आ रहे हैं. कपिल शर्मा अहमे बुलाने के लिए धन्यवाद.

बताते चले कि ‘प्रस्थानम’ एक राजनितिक ड्रामा फिल्म हैं. इस फिल्म में संजय दत्त के अतिरिक्त मनीषा कोइराला, अली फजल, चंकी पांडे,जैकी श्रॉफ और अमायरा दस्तूर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म इसी साल 20 सितंबर को रिलीज हो रही हैं. फिल्म का ट्रेलर लांच हो चूका है जिसमे संजय बाबा का किरदार बड़ा ही दमदार दिखाई दे रहा हैं. अब देखने वाली बात यही होगी कि दर्शक फिल्म को पसंद करते हैं या नहीं. संजय दत्त और उनकी बीवी मान्यता को इस फिल्म से बहुत सारी उम्मीदें भी हैं.

ये तो हुई संजय दत्त की बात. कपिल शर्मा के बारे में बताए तो वे जल्द ही पिता बनने वाले हैं. हाल ही में वे अपनी बीवी गिन्नी चतरथ के साथ बेबीमून मनाने कनाडा गए हुए थे. उन्होंने अपने इस वेकेशन की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की थी जो बहुत वायरल हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपिल दिसंबर तक पिता बन सकते हैं. फिलहाल उनकी बीवी गिन्नी गर्भवती हैं. उनका ख्याल कपिल की मम्मी अच्छे से रख रही हैं.

Back to top button