चिंटू: मैडम बच्चा कैसे पैदा होता हैं? मैडम: जब तुम बड़े होगे तो शादी होगी और फिर रात को..
किसी को हँसते हुए देखना दुनियां का सबसे खुबसुरत एहसास होता हैं. दूसरों की मुस्कान को देख हमारे चेहरे पर भी स्माइल आ जाती हैं. जब हम हँसते हैं तो दुनियां की सभी टेंशन से मुक्त हो जाते हैं. हंसी हमारे शरीर को रिलेक्स करने का काम करती हैं. कुछ लोग तो दिन में रोजाना व्यायाम के रूप में हँसते भी हैं. डॉक्टर्स का भी यही मानना होता हैं कि हंसने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता हैं. हंसने का सबसे सस्ता और अच्छा माध्यम जोक्स होते हैं. इन्हें पढ़ने में हमारे कोई पैसे भी खर्च नहीं होते हैं और यह आसानी से उपलब्ध भी होते हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे मजेदार जोक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप पेट पकड़ पकड़ के हंसने लगोगे. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन जोक्स की दुनियां में खो जाते हैं.
एक बार एक शरबी छत पर से नीचे गिर गया.
ये देख सब लोग आए और पूछने लगे ‘अरे भाई क्या हुआ?’
इस पर शराबी ने जवाब दिया ‘पता नहीं भाई मैं भी जस्ट अभी नीचे आया हूं.’
पति अपनी पत्नी से- मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना.
पत्नी- ठीक है.
कुछ देर बाद. पति- मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या?
पत्नी- नहीं अभी नहीं. पति- क्यों?
पत्नी- अभी मुझे उल्टी ही नहीं आ रही तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूं. (पति बेहोश)
पत्नी: हम दोनों में से सुंदर कौन है?
पति: मैं. पत्नी:कैसे?
पति: तुम ब्यूटी पार्लर क्यों जाती हो?
वो तो भगवान का शुक्र है कि पति अक्सर सुंदर ही होते हैं,
वरना दो-दो लोगों का ब्यूटी पार्लर जाना कितना भारी पड़ता.
एक नए टीचर ने क्लास में पूछा: भारत के एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ.
स्टूडेंट: सर, आलिया भट्ट..
टीचर: (छड़ी लेकर) यही सीखे हो?
दूसरा: ये तोतला है सर. आर्यभट्ट बोल रहा है
टीचर : अगर कोई छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जाए तो क्या होगा ?
स्टूडेंट : टन, टन की आवाज आएगी,
टीचर : क्यों..?
स्टूडेंट : क्योंकि सनी लियोनि ने गाया है न कि ये दुनिया पित्तल दी..
टीचर : रंजन, गंगा नदी कहां बहती है?
रंजन : जमीन पर.
टीचर : नक्शे में बताओ, कहां बहती है?
रंजन : नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा.
(फिर आया उड़ता हुआ टीचर का चप्पल)
दोस्तों यदि आपको हमारे ये जोक्स पसंद आए हो तो इसे दूसरों के साथ साझा करना ना भूले. ताकि वे भी हंसी की इस दुनियां का फुल आनंद ले सके. याद रहे आपके एक जोक शेयर करने से कई लोगो के चेहरे पर मुस्कान आ सकती हैं. इसलिए इस काम में आलसी ना करे. इसके अतिरिक्त यदि आपके पास कोई जोक्स हैं तो उसे कमेंट में जरूर शेयर करे.