Bollywood

नशे की हालत में किसे रातभर फोन लगाते रहे धर्मेंद्र? इस वजह से थी राजेश खन्ना से थी नाराजगी

बॉलीवुड फिल्मों के प्रमोशन के दौरान सितारे अपनी बहुत सी बातों का खुलासा करते हैं। ऐसा ही एक खुलासा बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र ने भी किया है। पिछले दिनों धर्मेंद्र द कपिल शर्मा शो में अपने बेटे सनी देओल और पोते करण देओल के साथ पहुंचे। यहां पर उन्होंने अपने जीवन से जुडे़े कई किस्से साझा किए हैं उन्हीं में से एक अपने और राजेश खन्ना के रिश्ते के बारे में भी कहा। नशे की हालत में किसे रातभर फोन लगाते रहे धर्मेंद्र? क्या ये शख्स राजेश खन्ना ही थे ? ये एक दिलचस्प सवाल है।

नशे की हालत में किसे रातभर फोन लगाते रहे धर्मेंद्र?

देओल परिवार द कपिल शर्मा शो में पहुंचे और उन्होने अपनी आने वाली फिल्म पल-पल दिल के पास के प्रमोशन किया। इस फिल्म के प्रोड्यूसर धर्मेंद्र ने कपिल शर्मा की टीम के साथ मिलकर खूब धमाल किया। धर्मेंद्र ने अपने जीवन के कई किस्से सुनाए उनसे में एक ये था कि एक बार उन्होने फिल्म मेकर ऋषिकेश मुखर्जी को शराब पीकर पूरी रात परेशान किया था। दरअसल, एक्टर धर्मेंद्र ने द कपिल शर्मा के शो में बताया कि राजेश खन्ना की फिल्म आनंद बहुत लोकप्रिय हुई थी और इस फिल्म में राजेश खन्ना से पहले धर्मेंद्र को रोल ऑफर हुआ था।

धर्मेंद्र बताते हैं कि आनंद के डायरेक्टर ऋषिकेश मखर्जी पहले उन्हें लेकर फिल्म बनाने वाले थे लेकिन बाद में किसी कारणवश राजेश खन्ना के हाथ में ये फिल्म चली गई। इस बात पर धर्मेंद्र बहुत गुस्सा हुए थे और उनका गुस्सा इतना था कि नशे में उन्होने ऋषिकेश मुखर्जी से फोन पर बहुत नाराजगी जताई थी। इसके अलावा करण देओल ने भी अपनी एक बात शेयर की थी कि उन्हें स्टारकिड होने का फायदा भी मिलता था और लोग उन्हें बहुत परेशानी भी उठानी पड़ती थी।

 

View this post on Instagram

 

With my @aapkadharam paji ? always smiling,happy n ready to crack jokes.. love u paji ?

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

करण ने बताया कि एक बार कुछ लड़कों ने उन्हें मारा और कहा कि सनी देओल के बेटे हो तो उठो और मारो। उनका सभी मजाक बनाते थे और सभी समझते थे कि करण बहुत घमंडी हैं। अक्सर वे इस बात को लेकर घर मे रोते थे कि उन्हें स्कूल में गलत समझा जाता था। इसके साथ ही उन्हें कोई भाव भी नहीं देता था।

 

View this post on Instagram

 

#palpaldilkepass

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

आपको बता दें कि 20 सितंबर को फिल्म पल-पल दिल के पास रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सनी देओल निर्देशन से डेब्यू कर रहे हैं और उनका बड़ा बेटा करण इससे अपने एक्टिंग की शुरुआत करने जा रहे है। जबकि फिल्म को धर्मेंद्र के होम प्रोडक्शन में बनाया गया है।

Back to top button