चंद्रयान-2 से संपर्क टूटने पर ISRO के वैज्ञानिकों पर चिल्लाया NDTV का पत्रकार, वायरल हुआ वीडियो
जहां एक तरफ पूरा देश चंद्रयान-2 को लेकर इसरो के वैज्ञानिकों पर गर्व कर रहा है, तो वहीं एनडीटीवी के एक पत्रकार ओछी हरकत करने से बाज नहीं आए। जी हां, एनडीटीवी के पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसरो के वैज्ञानिकों पर चिल्लाकर यह साबित कर दिया कि उनके लिए 95 फीसदी सफलता मायने नहीं रखती हैं और एक बार फिर से उन्होंने पत्रकारिता का दागदार कर दिया। इतना ही नहीं, एनडीटीवी के पत्रकार ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में वैज्ञानिकों पर चिल्लाकर एक गलत मिसाल पेश की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
चंद्रयान-2 की लैंडिंग से ठीक पहले संपर्क टूट जाने के बाद इसरो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें इसरो के चीफ शामिल नहीं हुए और इसी बात पर एनडीटीवी के पत्रकार चिल्लाने लगे। जी हां, एनडीटीवी के पत्रकार ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित कर रहे वैज्ञानिकों का अपमान करते हुए अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया, जोकि माफी के लायक नहीं है। इतना ही नहीं, एनडीटीवी के पत्रकार जब वैज्ञानिकों पर चिल्लाकर अपनी बात रखी, तो उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गया और हर कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है।
वैज्ञानिकों पर चिल्लाया एनडीटीवी का पत्रकार
That’s a NDTV Journalist (@pallavabagla), just being a NDTV Journalist .. imagine if this was a Republic or a TimesNow scribe !! pic.twitter.com/pxanFzD6uZ
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) September 6, 2019
चंद्रयान-2 की सफल लैंडिंग नहीं होने के बाद इसरो द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें इसरो चीफ शामिल नहीं हुए। इसी बात पर नाराज़ एनडीटीवी के पत्रकार ने चिल्लाते हुए कहा कि यह एक परंपरा है कि जब कुछ गलत होता है, तो इसरो प्रमुख मीडिया के साथ बातचीत करते हैं, तो फिर वो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद क्यों नहीं हैं? साथ ही पत्रकार ने आगे कहा कि इस बार इसरो चीफ खुद न आकर अपने जूनियर को भेज रहे हैं, जोकि गलत है। मतलब साफ है कि पत्रकार ने जूनियर कहकर वैज्ञानिकों का अपमान किया।
- यह भी पढ़े- कांग्रेस नेता ने ‘ISRO के वैज्ञानिकों’ पर किया घटिया ट्वीट, कहा- ‘चंद्रयान-2 को ये दिन…’
वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि जब एनडीटीवी के पत्रकार ने चिल्लाकर यह असभ्य सवाल पूछा तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद वैज्ञानिकों के चेहरे उतर गए, जिसकी वजह से उनके चेहरे पर एक अजीब सी मायूसी देखने को मिली। बता दें कि एनडीटीवी के पत्रकार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, वीडियो में पत्रकार का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि वे एनडीटीवी के पत्रकार पल्लव बागला हैं, जिसके बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया।
देश से मांगी माफी
2/2… I have tremendous respect for ISRO which I have often described as an ‘Island of Excellence’. Sorry, guys, my behaviour did not conform with my own standards or the organisation I work for. It wont happen again. Pardon me @isro
— Pallava Bagla (@pallavabagla) September 7, 2019
मामला बढ़ने के बाद पल्लव बागला ने पूरे देश से माफी मांगते हुए कहा कि मेरा इरादा किसी को हर्ट करने का नहीं था, बल्कि मैं सिर्फ सवाल पूछ रहा था, लेकिन फिर भी सबसे माफी मांगता हूं। हालांकि, पल्लव बागला के इस माफी का असर किसी पर नहीं पड़ा और लगातार उन्हें इस असभ्य पत्रकारिता के लिए ट्रोल किया जा रहा है और साथ ही एनडीटीवी की पत्रकारिता पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।