Trending

Navyata Exibition : एक ही छत के नीचे ले सकते हैं विभिन्न प्रकार के शानदार प्रोडक्ट्स का आनंद

Navyata Exibition:  छत्तीसगढ़ वासियों के लिए एक सुनहरा अवसर. अब एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के शानदार प्रोडक्ट्स की शॉपिंग का आनंद ले. आपके शहर पिथोरा (Pithora)  में लगने वाली हैं नव्यता – प्रदर्शनी (Navyata Exibtion). इस दौरान आप एक जगह सुंदर कुर्ती, डिजाइनर सलवार, घर को सुंदर बनाने वाले होम डेकोर आइटम्स, आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगाने वाली आर्टिफिसियल ज्वेलरी, पर्स, फूटवेयर और कास्मेटिक जैसी चीजों का आनंद ले पाएंगे. तो इंतज़ार किस बात का आज ही पधारे Naavyata Exibition,  Venue:  अग्रेसन भवन, पिथोरा, छत्तीसगढ़ में और शॉपिंग का एक नया अनुभव अपने साथ ले जाए.

नव्यता प्रदर्शनी दिनांक 09.09.2019 से शुरू होगी और 10.09.2019 तक चलेगी. इसका समय सुबह 10 बजे से संध्या 8 बजे तक होगा. इस प्रदर्शनी को और भी ख़ास एवं दिलचस्प बनाने के लिए इसमें तीन स्पेशल गेस्ट को भी बुलाया गया हैं. इनमे पहले नंबर पर आते हैं छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट श्री योगेश अग्रवाल. योगेश जी छत्तीसगढ़ में बनने वाली लोकल फिल्मों के प्रोत्साहन और प्रमोशन का काम करते हैं. इसके अलावा वे छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रसिद्ध उद्योगपति भी हैं.

श्री योगेश अग्रवाल
डॉ सोनिया स्वर्णकार

दूसरी गेस्ट हैं डॉ सोनिया स्वर्णकार. सोनिया 2018 में मिसेज एशिया इंटरनेशनल का ताज अपने नाम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से जब दिल्ली में एशिया प्राइड अवॉर्ड सेरेमनी रखी गई थी तब डॉ सोनिया को एशिया प्राइड अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया था.  तीसरी गेस्ट हैं रुना शर्मा. रुना मिसेज इंडिया 2018 की गोल्ड केटेगरी की पहली रनरअप रही थी. इस दौरान उन्हें बोल्ड एंड ब्यूटीफुल टाइटल से भी नवाज़ा गया था.

रुना शर्मा

यह तीनो गेस्ट अग्रेसन भवन, पिठोरा में दिनांक 9 सितंबर 2019 को सुबह 10 बजे नव्यता प्रदर्शनी की ओपनिंग करेंगे. इस इवेंट को श्रीमती सपना अग्रवाल और श्री गणेश अग्रवाल के द्वारा ओर्गेनाइज किया जा रहा हैं. इस प्रदर्शनी के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु आप कांटेक्ट नंबर 9424221252 और 9009550388 पर संपर्क कर सकते हैं.

नव्यता – प्रदर्शनी

  • स्थान: अग्रेसन भवन, पिथोरा, छत्तीसगढ़
  • दिनांक: 09.09.2019 से 10.09.2019
  • समय: सुबह 10 बजे से लेकर रात्री 8 बजे तक
  • स्पेशल गेस्ट द्वारा ओपनिंग सेयरमनी – सुबह 10 बजे दिनांक 09.09.2019

स्पेशल गेस्ट:

  • श्री योगेश अग्रवाल (छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट)
  • डॉ सोनिया स्वर्णकार (मिसेज एशिया इंटरनेशनल 2018-19
  • रुना शर्मा (मिसेज इंडिया पहली रनरअप 2018-19)

प्रोडक्ट्स:

  • कुर्ती, सलवार, होम डेकोर, आर्टिफिसियल ज्वेलरी, पर्स, फूटवेयर, कास्मेटिक और कई दिलचस्प चीजें.
  • संपर्क करे: 9424221252,9009550388

इवेंट आर्गेनाईजर: श्रीमती सपना अग्रवाल और श्री गणेश अग्रवाल

Back to top button