ट्रैफिक के मोटे चालान के लिए जिम्मेदार ठहराए जा रहे हैं महेश बाबू, ट्रोलर्स का दिया करारा जवाब
कुछ दिन पहले ही देश की जीडीपी गिर गई है और इतनी गिरी है कि इसके उठने में काफी समय लग सकता है। अभी मंदी की मार देश झेल ही रहा था कि तभी मोटे चालान का कानून सामने आ गया। अब टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर अगर कोई भी पेपर साथ नहीं होंगे तो उन्हें 5000, 10,000 या फिर इससे ज्यादा का जुर्माना लग सकता है। हर ओर इस कानून का मजाक भी बनाया जा रहा है और लोग परेशान भी बहुत हैं। इसी बीच साउथ एक्टर महेश बाबू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उस फिल्म में महेश बाबू कुछ ऐसा ही चालान व्यवस्था बनाने की बात अपने डिपार्टमेंट में करते हैं। अब सोसल मीडिया पर ट्रैफिक के मोटे चालान के लिए जिम्मेदार ठहराए जा रहे हैं महेश बाबू, मगर अब एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
ट्रैफिक के मोटे चालान के लिए जिम्मेदार ठहराए जा रहे हैं महेश बाबू
एक सिंतबर से नये ट्रैफिक नियम लागू कर दिए गए हैं और इसके बाद से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। इन चालानों की कीमत 25 हजार रुपये से 60 हजार रुपये तक की बात सामने आई है। ऐसे में जब साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू को इन नये नियमों के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है जो इस एक्टर को बर्दाश्त नहीं हुआ। गरअसल महेश बाबू की फिल्म के कुछ क्लिप्स तेजी से वायरल हो रहे हैं कि इसमें एक तरफ ट्रैफिक नियमों को तोडऩे का फाइन बढ़ाने की बात कर रहे हैं और जो आज कानून बना है वो बिल्कुल वैसा ही है। महेश बाबू की फिल्म भारत अने नेनू को रिलीज हुए एक साल हो गए हैं और फिल्म में महेश बाबू ने सीएम की भूमिका निभाई थी। फिल्म का एक सीन सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उस सीन में महेश बाबू बतौर सीएम अधिकारियों को ट्रैफिर नियमों को तोड़ने वालों को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं। इसके लिए लोगों से जुर्माना लगाने का आदेश दे रहे हैं जो आज के हालात पर फिट बैठते हैं। देखिए वो क्लिप-
#movie में जब कोइ हिरो ऐसा नेता बनेगा तो लोग सीटी बजाते हे,पर असल जिदंगी मे आऐ तो फट जाती हे ओर गालीया देने लगेगे#Trafficviolation #TrafficRules #PoliceBrutality #Police #BJP #India #TeachersDay #news #modi #Tollywood #Indian #MaheshBabu #movies #hrithikroshan @sudhirchaudhary pic.twitter.com/hbEjCCLROG
— Raj__jaihind (@Rajjaihind1) September 5, 2019
इस सीन के वायरल होने के बाद ही कई सोशल मीडिया यूजर्स महेश बाबू और उनकी फिल्म को नये ट्रैफिक नियमों के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि महेश बाबू के कारण ही सरकार को नए ट्रैफिक नियमों का आइडिया आया होगा। वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते महेश बाबू के फैंस ने फिल्म का ही एक क्लिप शेयर करना शुरु कर दिया। ये क्लिप महेश बाबू की फलि्म भारत अनेनेनू की है।
देखिए कैसे बचे नए ट्रैफिक नियमों के भारी जुर्मानों से #TrafficFine #MaheshBabu? #GoChallanGo #Trafficviolation@urstrulyMahesh @PMOIndia @narendramodi @AmitShah @nitin_gadkari @ChouhanShivraj #TeachersDay pic.twitter.com/zyT39Nbw9w
— Ramesh S Aanjana (@urstrulyramesh2) September 5, 2019
सोशल मीडिया पर इस फिल्म के क्लिप आने पर महेश बाबू ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया, ‘मैं कुछ संदेश और प्रेरणा देने वाली फिल्मों को करने की कोशिश करता हूं। मेरी कोशिश रहती है कि मेरी सोच लोगों तक पहुंच सके और अपने काम में बदलाव ला सकूं।’ वहीं महेश बाबू की पत्नी नम्रता का कहना है, ‘ट्रैफिक नियमों को तोड़ने का जुर्माना लगाने के फैसले से जो लापरवाही से गाडी चलाते हैं उन्हें सबक मिलेगा। कुछ लोगों को लगता है कि लोगों की जेब को झटका देना वाला ट्रैफिर नियम महेश बाबू के कारण आया है लेकिन सिनेमा से कुछ अच्छी बात सीखने को मिलती है तो ऐसी फिल्मों की तारीफ करनी चाहिए ना कि उनका मजाक बनना चाहिए।’