जोक्स: घर से निकलते ही ट्रैफिक पुलिस पप्पू को पकड़ लेती है, पुलिस- मुझे आपका चालान काटना पड़ेगा..
भागदौड़ भरी इस जिंदगी में किसी को हंसाना बहुत कठिन माना जाता है. किसी का दिल तो आसानी से दुखाया जा सकता है पर किसी को खुशियां देना मुश्किल काम है. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
पत्नी- आपको मेरी सुंदरता ज्यादा अच्छी लगती
है या मेरे संस्कार?
पति- हा हा हा….मुझे तो तुम्हारी ये मजाक करने
की आदत ज्यादा अच्छी लगती है.
घर से निकलते ही ट्रैफिक पुलिस पप्पू को पकड़ लेती है…
पुलिस- मुझे आपका चालान काटना पड़ेगा,
आप 100 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से गाड़ी
चला रहे हैं.
पप्पू- क्या बकवास है, 100 किमी प्रति घंटा!
अरे, अभी कार में बैठे हुए मुझे 10 मिनट भी
नहीं हुए हैं.
पत्नी- सोमवार को शॉपिंग, मंगलवार को होटल,
बुध को घुमने, शुक्रवार को सिनेमा देखने, शनिवार
को पिकनिक….जानू कितना मजा आएगा.
पति- हां और बाकी बचा रविवार को मंदिर
पत्नी- क्यों?
पति- भीख मांगने
ससुर- आइए दामाद जी….आज सुबह-सुबह
अचानक कैसे दर्शन दे दिए?
दामाद- आपकी बेटी से झगड़ा हो गया था,
वो बोली जहन्नुम में जाओ!!
संता ने बहुत कठोर तपस्या की.
प्रसन्न होकर भगवान प्रकट हुए और बोले…
भगवान- मांगो वत्स क्या वरदान चाहिये?
संता- सिस्टम से चलिये प्रभु….पहले तपस्या भंग करने
के लिए अप्सराएं आती हैं, उनका क्या हुआ?
एक लड़की स्कूटी लेकर सब्जी मंडी गयी.
लड़की- मुझे सारे सड़े-सड़े अमरुद दे दो
ठेलेवाला- सारे सड़े हुए
लड़की- हां सारे खराब अमरुद दे दो
ठेलेवाले ने सारे सड़े अमरूद एक पॉलीथिन में भर दिये..
लड़की- अब इस पॉलिथीन को साइड में रखो और
साफ अमरुद में से एक किलो दे दो.
Moral- कौन कहता है कि लड़कियों के पास दिमाग नहीं होता!
लड़की शादी में आये अपने पुराने बॉयफ्रेंड से कहती है…
लड़की- कल मेरी शादी है और उसके बाद सुहागरात…
अब क्यों आये हो मेरी जिंदगी में वापस?
लड़का:- DJ का ऑर्डर हमको ही मिला है…
अब काम-धंधा भी छोड़ दे का
एक लड़के ने एक लड़की को कमल का फूल दिया.
लड़की ने गुस्से मे आकर तमाचा जड़ दिया.
लड़का गाल सहलाते हुए बोला…
लड़का- मैं तो भाजपा का प्रचार कर रहा था
लड़की- मैं भी कांग्रेस का प्रचार कर रही हूं
अमेरिका में जब कोई बीमार पड़ता है तो
लोग कहते हैं- गेट वेल सून.
इंग्लैंड में कहते हैं- विशिंग फॉर स्पीडी रिकवरी.
भारत में जब कोई अस्पताल में भर्ती होता है तो
शुभचिंतक कहते हैं- इसी बीमारी से मेरे चाचा
तड़प-तड़प कर मर गए थे.
पढ़ें- मजेदार जोक्स: पत्नी सुबह-सुबह अपने पति से पूछती है, पत्नी- टोस्ट पर शहद लगा दूं…खाओगे?
देखें- मजेदार तस्वीरें: इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं ये तस्वीरें, ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.