इंदिरा, नेहरू और मोदी में से कौन है सबसे मजबूत प्रधानमंत्री? सर्वे में आया चौकाने वाला नाम
देश में हर ओर मंदी की मार लोगों पर नजर आ रही है। मार्केट में लोगों की कमाई का पता भी नहीं चल पा रहा कि कमी कहां हो रही है। हर कोई परेशान है और फिर गिरती हुई जीडीपी के साथ ही बढ़ा हुआ चालान भी लोगों में परेशानी ला रहा है। जो लोग वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी के सपोर्ट में थे वो अब उन्हें भी लगने लगा है कि उनसे गलती हो गई है। प्रधानमंत्री बनने के बाद ही मोदी ने दो ऐतिहासिक फैसले भी लिये जो कुछ लोगो को समझ आए लेकिन बहुत से लोगों को नहीं समझ आए। फिर भी आप क्या कहेंगे कि इंदिरा, नेहरू और मोदी में से कौन है सबसे मजबूत प्रधानमंत्री? इसके लिए एक सर्वे हुआ।
इंदिरा, नेहरू और मोदी में से कौन है सबसे मजबूत प्रधानमंत्री?
मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल दो एतिहासिक फैसले हुए। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के विेशेष प्रावधान को खत्म कर दिया और ट्रिपल तलाक पर भी फैसला आ गया। इन दो बडे फैसलो के बाद देश में ये बहस शुरु हुई कि ये मजबूत नेतृत्व का नतीजा है। एबीपी न्यूज ने सरकार के 100 दिनों का कामकाज को लेकर एक सर्वे किया जिसमें लोगों ने बताया कि आजाद भारत के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और उसके बाद इंदिरा गांधी है। एबीपी न्यूज ने ये सर्वे अगस्त के आखिरी हफ्ते में 11, 308 लोगों के साथ किया था। इस सर्वे में लोगों से ये भी पूछा गया कि वो आजाद भारत का सबसे मजबूत प्रधानमंत्री किसे मानते हैं। इस सर्वे में 66.7 प्रतिशत लोगों ने बताया कि वो नरेंद्र मोदी सबसे मजबूत प्रधानमंत्री है। वहीं 10.1 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उनकी नजर में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू अब तक के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री रहे हैं। इसके अलावा 9.7 प्रतिशत लोगों ने अटल बिहारी बाजपेयी को सबसे मजबूत बताया तो 6.2 फीसदी लोगों ने इसपर कुछ नहीं की राय दी।
सर्वे में पूछा गया कि मोदी सरकार के 100 दिन का कामकाज कैसा रहा? इस पर 41.6 फीसदी लोगों ने बताया कि सरकार का काम शानदार रहा। तो 27.4 फीसदी लोग सरकार को अच्छा कामकाज मान रहे हैं। 16.3 फीसदी लोगों ने सरकार के काम को एवरेज बताया तो 5.4 फीसदी लोगों ने इसे बहुत ही खराब बताया। इसमें 7.6 फीसदी लोगों ने कुछ कह नहीं सकते बोल दिया।
मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल में लिये ये महत्वपूर्ण फैसले
- जम्मू-कश्मीर से हटा अनुच्छेद 370, लद्दाख बना केंद्र शासित प्रदेश।
- मुस्लिम महिलाओं के लिए बना नया कानून, तीन तलाक खत्म हुआ।
- आतंक के खिलाफ कड़े कदम, UAPA बिल बहुमत से पास।
- अमेरिका से आए 8 अपाचे हेलिकॉप्टर, पाकिस्तान और चीन की बंधी घिग्घी।
- देश भर में खोले जाएंगे 75 मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी MBBS की 15,700 सीटें।
- संशोधित मोटर अधिनियम लागू, गाड़ी के कागजात में कोताही, ढीली होगी जेब
- नाविकों के लिए बायोमैट्रिक नाविक पहचान दस्तावेज (बीएसआईडी) जारी, ऐसा करने वाला भारत पहला देश बन गया।
- जलसंरक्षण पर विशेष जोर, बना नया जलशक्ति मंत्रालय।
- एनएमसी बिल विधेयक पास कराया गया, जिसे पीएम मोदी दूरगामी सुधार बताया गया।
- किसान और व्यापारियों के लिए पेंशन बनेगी।
- 10 सरकारी बैंक मर्ज होकर 4 बैंक बनेंगे, देश में अब 12 सरकारी बैंक ही होंगे।
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना का दायरा बढ़ा, छोटे किसानों को 6 हजार रुपये सालाना मिलने लगा।