नए चालान नियमों से बचने का लोगों ने ढूंढ निकाला तगड़ा जुगाड़, ऐसे बच जाएंगे हज़ारों रुपये-देखिए
जबसे भारत सरकार की तरफ से ट्रैफिक नियमों में बदलाव आए हैं और चालान कटने के बारे में बातें हुई हैं तब से लोगों में अफरातफरी का माहौल देखने को मिल रहा है। इसके ऊपर ना जाने कितने मेम्स बनकर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। लोगों में हंसी-मजाक के साथ चिंता भी बनी हुई है क्योंकि अगर कोई बिना कागज के पकड़ा जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी होगी। मगर इस नए चालान नियमों से बचने का लोगों ने ढूंढ निकाला तगड़ा जुगाड़, आपको भी जानना चाहिए।
नए चालान नियमों से बचने का लोगों ने ढूंढ निकाला तगड़ा जुगाड़,
देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू होने के बाद से ही जहां भारी-भरकम चालान वसूलने की खबरें सुर्खियों में हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह से इस इनयम और उसके प्रावधानों का मजाक भी उड़ाया जा रहा है।
#TrafficFines डर को महसूस करने दो pic.twitter.com/GDzBpSvJNh
— Jayanta Sarkar (@sarkarjayanta) September 5, 2019
Salute to this cartoonist … Cant stop laughing #TrafficRules #trafficviolation pic.twitter.com/O2hFHxgNA5
— Ritesh Prakash (@riteshprakash) September 2, 2019
आपको बता दें नया मोटर व्हीलर संसोधन अधिनियम लागू होने के बाद वाहन चालतों ते लिए मुसीबत हो गई है। इससे उनकी यातायात नियमों के प्रति लापरवाही पर भारी पड़ रही है। सिरसा और फतेहाबाद में बाइक चालकों पर बुधवार को जमकर गाज गिरी जब 6 बाइक वालों के 107500 रुपये चालान काटे गए।
#TrafficFine #Trafficviolation #NewTrafficRules First time in history.. signal is crossing the road??? pic.twitter.com/n1KT5duXmU
— Rajesh Palviya ..RP (Jain) (@rajeshpalviya) September 4, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिरसा में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने एक मोटरसाइकिल चालक का 23 हजार चालान कर दिया गया। फतेहाबाद में तीन बुलेट चालकों पर 52500 रुपये और दो मोटरसाइकिल चालकों के 16-16 हजार के चालान भी काटे गए थे। ये तो कुछ थोड़े से ही उदाहरण हैं जो हम आपको बता रहे हैं ऐसे ना जाने कितने हुए होंगे। सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से नये ट्रैफिक संशोधन अधिनियम और चालानों की चर्चा से लेकर एक से बढ़कर एक मीम्स भी ट्रेंड में आ गए हैं।
#TrafficFine #Trafficviolation #NewTrafficRules First time in history.. signal is crossing the road??? pic.twitter.com/n1KT5duXmU
— Rajesh Palviya ..RP (Jain) (@rajeshpalviya) September 4, 2019
इन नये नियमों की घोषणा होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक चुटकुलों की बाढ़ भी आ गई है। इसमें लोग बढाए गए जुर्मानं का अपने-अपने अंदाज में विरोध भी करते हैं और मजे भी लेते हैं।
Do not over take from wrong side. Nice message by @hydcitypolice@AhmedabadPolice, we need to train cows on #Ahmedabad roads to perform the same act. 🙂 https://t.co/jZeXxcmPcO
— Vinod Sajnani (@vinodsajnani) September 1, 2019
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, हालांकि वीडियो थोड़ा पुराना है ऐसे में इसे देखकर ये नाम मान लें कि नये नियमों के बाद ऐसा कुछ बनाया गया है। वायरल वीडियो का कैप्शन है बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना गैरकानूनी है, चलना नहीं।”
This is hilarious.
Innovative ways to avoid traffic challans
☺️☺️Pls follow traffic rules to avoid such situations #MotorVehiclesAct2019 pic.twitter.com/hh7c1jWC80
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) September 3, 2019
इस ट्वीट को आईपीएस अधिकारी पंकज नैन ने किया है। उन्होंने लिखा, ”ट्रैफिक चालान से बचने के अनोखे तरीके और भारतीय जुगाड़ के राजा-रानी हैं, इनसे कोई इनकार नहीं कर सकता।”