हर लड़की के दिल में दबी होती हैं ये 7 ख्वाहिशें, आखरी वाली तो सिर्फ मर्द ही करता हैं पूरा
दोस्तों लड़कियां किसी भी लड़के की तुलना में कुछ ज्यादा ही सपने देखती हैं. जिंदगी में उनकी कई सारी ऐसी ख्वाहिशें होती हैं जिन्हें वो पूरा करना चाहती हैं. इन सपनो को पूरा करने की दिशा में ही वे अपनी लाइफ आगे बढ़ाती हैं. जब ये पुरे हो जाते हैं तो इनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं होता हैं. ऐसे में आज हम आपको इनके सपनो से रूबरू करवा रहे हैं. ताकि सभी ये जान ले कि आखिर एक लड़की जीवन में क्या चाहती हैं. इस तरह आप भी उसकी इस काम में हेल्प कर सकते हैं.
अच्छी नौकरी:
आज के जमाने में लड़कियां भी लड़को की बराबरी करती हैं. हम कई लड़कियों को देखते हैं कि वो अपने पैरो पर खड़ी हैं, अच्छी जॉब कर रही हैं और ढेर सारा पैसा भी कमा रही हैं. ऐसे में इन्हें देख बाकी लड़कियों का भी मन करता हैं कि वो भी कोई अच्छी सी जॉब करे. खुद की कमाई से अपनी पसंदीदा चीजें ख़रीदे. ऐसा कर वे आत्मविश्वास महसूस करती हैं. उन्हें पैसो के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ता हैं.
मान और सम्मान:
हर लड़की समाज में गर्व से सिर ऊँचा कर घूमना पसंद करती हैं. वे यह नहीं चाहती कि कोई उसके आत्मसम्मान या चरित्र पर सवाल खड़ा करे. बल्कि वो चाहती हैं कि समाज में उसकी इज्जत हो. लोग उसे सम्मान भरी नजरों से देखे. उसे अपनी तारीफें सुनने में मजा आता हैं.
सच्चा दोस्त:
लड़कियों को फ्रेंडशिप करना पसंद होता है. लड़का हो या लड़की वे किसी से भी दोस्ती कर लेती हैं. दरअसल उन्हें बातचीत का बड़ा शौक होता हैं. ऐसे में अपनी बातें शेयर करने के लिए एक ख़ास दोस्त की तलाश रहती हैं. इसके आलावा अपने सुख और दुःख में साथ निभाने के लिए सच्चा दोस्त भी चाहिए होता हैं.
दुनियां की सैर:
लड़कियों को घुमने फिरने का और शॉपिंग करने का बड़ा शौक होता हैं. वे एक जगह कमरे में बैठे रहना पसंद नहीं करती हैं. कई लड़कियों का सपना होता हैं कि वो दुनियां की सैर करे. घुमे फिरे और नई नई जगहें देखे. वे अपनी जिंदगी में कुछ सुनहरी यादें संजो कर रखना चाहती हैं.
सुंदर घर:
अपने सपनो का महल कैसा होगा ये ख्वाब भी हर लड़की देखती हैं. सभी के मन में अपने एक आदर्श घर की तस्वीर छपी होती हैं. वे चाहती हैं कि भविष्य में एक दिन वो इसी टाइप के घर में रहे.
शोहरत:
लड़कियों को फेम यानी शोहरत बहुत पसंद होती हैं. वे चाहती हैं कि दुनियां में उनका खूब नाम हो, लोग उन्हें याद रखे, उनके फैन बन जाए और ढेर सारी तारीफें भी करे. यही वजह हैं कि लड़कियों सोशल मीडिया पर भी लड़को की तुलना में ज्यादा तस्वीरें डालती हैं. उन्हें पॉपुलैरिटी पसंद होती हैं.
परफेक्ट हस्बैंड:
वैसे तो परफेक्ट हस्बैंड जैसी कोई चीज नहीं होती हैं. लेकिन हर लड़की के मन में अपने होने वाले पति की एक इमेज तो रहती हैं. वो पहले से सोच कर रखती हैं कि उसका फ्यूचर हस्बैंड कैसा होगा. उसके लुक से लेकर उसकी जॉब और नेचर तक की कल्पना वो पहले से कर लेती हैं.