मुसीबतों से उठकर चमके ‘मोहम्मद शमी’, पहले ही मैच में चटकाया था 9 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार मोहम्मद शमी का करियर इन दिनों टॉप पर चल रहा है, लेकिन उनकी निजी लाइफ पटरी से उतर चुकी है। जी हां, बीते कुछ समय से मोहम्मद शमी की निजी लाइफ में एक के बाद एक मुश्किलें आती गई हैं, जोकि कम होने का नाम भी नहीं ले रही हैं। इतना ही नहीं, मोहम्मद शमी के निजी लाइफ काफी तूफान मचा हुआ है, जिसकी वजह से वे डिप्रेशन के शिकार भी हो गए थे, लेकिन अब उन्होंने उभर एक नई लाइफ की शुरुआत की है। तो चलिए जानते हैं कि मुसीबतों को हराकर मोहम्मद शमी ने कैसे क्रिकेट में कमाया नाम।
2012 में हुए थे इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल
साल 2010 से कोलकाता रणजी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मोहम्मद शमी का सिलेक्शन दो साल बाद यानि 2012 में ही टीम इंडिया में हो गया था, जिसके बाद से ही उन्होंने खूब मेहनत की। हालांकि, कुछ समय के लिए उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया गया था, जिसकी वजह उनकी निजी लाइफ ही रही, लेकिन उन्होंने मुसीबतों को खुद पर भारी नहीं होने दिया और इस वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार हैट्रिक ली और भारतीय टीम में अपना अहम योगदान दिया।
पहले ही टेस्ट में लिया था 9 विकेट
साल 2012 में टीम इंडिया में शामिल होने वाले मोहम्मद शमी ने अपना पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 9 विकेट लेकर धूम मचा दी थी। इस मैच के बाद से ही मोहम्मद शमी हीरो बन गए और उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे न मुड़कर देखने की कसम खा ली। लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी को घुटने में चोट भी आई थी, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने बहुत जल्द रिकवर किया और वर्ल्ड कप में विरोधी बल्लेबाजों के लिए कहर बनकर उभरे।
2018 में की शानदार वापसी
घुटने में चोट लगने की वजह से मोहम्मद शमी 2016 से 2018 के बीच में सिर्फ पांच वनडे ही खेल सके, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था, लेकिन उसके बाद उन्होंने तुरंत शानदार वापसी की। साल 2018 में मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका के दौरै में तीन मैचों में 15 विकेट लिए, तो ऑस्ट्रेलिया दौरे में 16 विकेट चटकाए, जिसके बाद से ही हर तरफ मोहम्मद शमी ही गूंजने लगा। बता दें कि अब तक मोहम्मद शमी ने 42 टेस्ट में 151 विकेट ले चुके हैं, जबकि 70 वनडे में उन्होंने 131 विकेट लिए हैं।
निजी लाइफ में परेशानियों का सिलसिला चलता रहा
मोहम्मद शमी की निजी लाइफ में तूफान तब आया, जब उनकी पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा समेत कई बड़े आरोप लगाए, जिसमें से अभी कुछ मामलों में सुनवाई होनी बाकी है, लेकिन शमी ने अपने खेल पर कोई असर नहीं पड़ने दिया और एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन करने लगे। वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी नियमित गेंदबाज नहीं थे और उन्हें भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने पर खिलाया गया था, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके अपनी दावेदारी पेश की और विरोधियों के हौसले को पस्त करके रख दिया।