टाइगर श्रॉफ की बहन ने दी अपने भाई के रिलेशनशिप पर सफाई, कहा- वो 100 प्रतिशत सिंगल है, मैं कभी..
बॉलीवुड के मोस्ट बेचलर एक्टर टाइगर श्रॉफ के ऊपर ना जाने कितनी लड़कियां मरती हैं लेकिन सच यही है कि वे आज भी अकेले ही हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि उनकी बहन कृष्णा कह रही हैं। उन्होंने बताया कि उनका भाई सिंगल है या कहीं अफेयर चल रहा है। फिल्मों में अपने डांस और एक्शन से लोगों का दिल जीतने वाले और अपनी शानदार बॉडी दिखाने वाले टाइगर श्रॉफ की बहन ने दी अपने भाई के रिलेशनशिप पर सफाई, इसके पहले उन्होंने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया था।
टाइगर श्रॉफ की बहन ने दी अपने भाई के रिलेशनशिप पर सफाई
टाइगर श्रॉफ का नाम दिशा पटानी से जुड़ा है और आज भी यही बात लोगों को पता है। वे अक्सर डिनर या आउटिंग करते भी पाए जाते हैं लेकिन अब तक इन दोनों ने अपने आप ये बात स्वीकार नहीं की कि वे एक-दूसरे को डेट करते हैं। अब इसी बीच टाइगर की बहन कृष्णा का बयान आया है कि उनका भाई 100 प्रतिशत सिंगल है।
कृष्णा नथिंग टू हाइड नाम के एक चैट शो में पहुंची और बातचीत में उन्होंने कहा कि दिशा और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी अच्छी लगेगी। इसके अलावा कृष्णा ने कहा, ”आप जानते हैं कि मैं कभी झूठ नहीं बोलती हूं और हर चीज को लेकर बात स्पष्ट रूप से कहती हूं। टाइगर 10 प्रतिशत सिंगल है।” हाल ही में ऑनलाइन सवाल-जवाब सेशल के दौरान जब एक सोशल मीडिया यूजर ने टाइगर से पूछा कि क्या वे दिशा को डेट करते हैं तो जवाब में टाइगर ने कहा, ‘मेरी औकात ही नहीं है’ इसके साथ मंकी इमोजी भी शेयर किया।
कुछ समय पहले दिशा भी डेटिंग के सवाल पर अपना रिएक्शन दे चुकी हैं। उनसे सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पूछा था कि क्यों वो और टाइगर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं करती हैं। तो जवाब में दिशा ने लिखा, ‘मैं लंबे समय से कोशिश कर रही हूं। कई सालों से उन्हें इम्प्रेस करने का प्रयास भी कर रही हूं। मैंने फिल्म भारत की, जिसमें स्टंट भी किए। सोचा था इससे वे इम्प्रेस हो जाएंगे लेकिन मेरा दुर्भाग्य है, हां हम साथ खाना खाने गए थे लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो मुझसे इम्प्रेस हैं।’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी ने साथ में फिल्म बाग़ी-2 में काम किया है और इसके बाद से ही इनके अफेयर की खबरों ने तूल बांधा था और आज भी लोगों में यही भ्रम बना हुआ है।