Bollywood

चौके-छक्के जड़ने वाला ये खिलाड़ी आलिया को नहीं जानता, सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री आलिया भट्ट के GIF मोबाइल एप और सोशल मीडिया पर लॉन्च किए गए, जिसके बाद लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की, लेकिन अब यही उनके सिरदर्द का कारण बन गया। जी हां, हर सिक्के के दो पहलू होते हैं और आलिया के इस सिक्के के दो पहलू है, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ा है। इतना ही नहीं, इस बार उन्हें यूजर्स से नहीं ट्रोल किया, बल्कि पूर्व क्रिकेटर ने ट्रोल किया, जिसके बाद यह पूरा मामला मीडिया की हेडलाइन बन गया। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

14 साल क्रिकेट के मैदान पर जमकर इतिहास रचने वाले फेमस क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट को ट्रोल किया। क्रिकेटर ने आलिया भट्ट का एक GIF ट्वीट करते हुए जमकर मजाक उड़ाया। मामला यही तक नहीं था, बल्कि हैरानी तो तब हुई, जब लोगों को पता चला कि हर्शल गिब्स आलिया भट्ट को नहीं जानते हैं। जी हां, हर्शल गिब्स को ये नहीं पता था कि आलिया भट्ट एक एक्ट्रेस हैं और उन्होंने जमकर उनका मजाक उड़ाया, जिसके बाद ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

आपके बारे में मुझे नहीं पता था- हर्शल गिब्स

मैदान पर चौके छक्के से गेंदबाजों की नींद उड़ाने वाले हर्शल गिब्स ने इस बार आलिया भट्ट की नींद उड़ा दी है। हर्शल गिब्स ने आलिया के बारे में कहा कि मुझे नहीं पता था कि आप एक एक्ट्रेस हो, लेकिन आपका ये GIF आपकी मजेदार है और मुझे ये बहुत पसंद है, जिसके बाद उन्होंने ढेर सारे GIF भी पोस्ट किया, जिसमें से एक था कि जब आपका ट्वीट ट्विटर लाइक करे, तो ऐसा रिएक्शन होता है। हर्शल गिब्स के इस पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं था।

आलिया के चौके पर हर्शल गिब्स का रिप्लाई

आलिया भट्ट ने एक चौके वाला GIF पोस्ट किया है, जिसको शेयर करते हुए हर्शल गिब्स ने लिखा कि मैम मैं चौको में डील नहीं करता हूं, क्योंकि मुझे छक्कों में डील करना पसंद है। मतलब साफ है कि हर्शल गिब्स इस बार आलिया भट्ट के पीछे पड़ गए हैं और उनके GIF का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं, ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि हर्शल गिब्स को आलिया भट्टा का क्या जवाब आता है। बता दें कि हर्शल गिब्स ने अक्सर तूफानी अंदाज में ही नज़र आते हैं।

सिक्स में ही डील करते थे हर्शल गिब्स

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स को छक्कों में डील करना ही पसंद आता है, जिसकी वजह से लोग उन्हें सिक्सर किंग के नाम से जानते हैं। याद दिला दें कि 2007 आईसीसी विश्व कप में हर्शल गिब्स ने वेस्टइंडीज में नीदरलैंड्स के खिलाफ छह गेंद पर छह छक्के जड़े थे, जिसके बाद से ही उनके फैन सिर्फ साउथ अफ्रीका में ही नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया में है। विश्व के पॉपुलर क्रिकेटरों में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।

Back to top button