फिर दिखा पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का याराना, इस बात पर लगाए जमकर ठहाके
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच हुई मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप एक दूसरे के साथ जमकर ठहाके लगाते हुए नज़र आ रहे हैं। जी हां, पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच का यह यराना पहली बार दुनिया के सामने नहीं आया है, बल्कि इससे पहले कई बार इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जिसे देख पड़ोसी मुल्क यानि पाकिस्तान बौखला जाता है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच दोस्ती की लेटेस्ट तस्वीर को देखकर पाकिस्तानियों की नींद उड़ गई है और उन्होंने तो गीदड़ भभकी भी देनी शुरु कर दी है। मतलब साफ है कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती पाकिस्तान को खटक रही है, लेकिन बिचारा क्या करे तो क्या करे। खैर, हम बात यहां पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती के बारे में कर रहे हैं, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। इस तस्वीर में दोनों ही नेता एक दूसरे का हाथ पकड़ कर ठहाके मारते हुए नज़र आ रहे हैं।
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने लगाए ठहाके
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप एक दूसरे का बकायदा हाथ पकड़ कर ठहाके लगा रहे हैं और यह तस्वीर फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन की है। विश्व के शीर्ष के दोनों नेताओं के बीच गहरी दोस्ती की गवाही देती ये तस्वीर अपने आप में ही सबकुछ बयां कर रही है। बता दें कि यह तस्वीर फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन में औपचारिक बातचीत के पहले की है, जिसमें दोनों ही नेता एक दूसरे के साथ हंसी मजाक करते हुए नज़र आए।
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों लगाए ठहाके?
#WATCH France: US President Donald Trump jokes with Prime Minister Narendra Modi during the bilateral meeting on the sidelines of #G7Summit. Trump says, “He (PM Modi) actually speaks very good English, he just doesn’t want to talk” pic.twitter.com/ee66jWb1GQ
— ANI (@ANI) August 26, 2019
फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन में औपचारिक बातचीत से पहले पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप दोनों आपस में बात कर रहे थे। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वास्तव में बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, लेकिन वह इस भाषा में बातचीत नहीं करना चाहते, जिस पर ही दोनों नेताओं ने जमकर ठहाके लगाए। बता दें कि पीएम मोदी पत्रकारों से कह रहे थे कि वे नेताओं को आपस में बातचीत करने दें, जिस पर ही डोनाल्ड ट्रंप ने ये बात कही और फिर दोनों ही जमकर हंसने लगे।
फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कश्मीर मुद्दे को लेकर काफी बातचीत हुई, जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने सहमति जताई। पीएम मोदी ने इस बातचीत में साफ किया कि कश्मीर मुद्दा पूरी तरह से द्विपक्षीय है, जिस पर ट्रंप ने सहमति जताते हुए अपनी बात भी रखी। अब यही बात पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को रास नहीं आई, क्योंकि हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी इंटरनेशनल लेवल की बेइज्जती की।