जिन पुरुषों में होती है ये 6 आदत वह कहलाते हैं ‘बुरे’ पति, कहीं आप में तो नहीं हैं ये आदतें?
भारतीय परंपरा में शादी का बहुत महत्व होता है. इसमें दो आत्माओं का ही नहीं बल्कि 2 परिवारों का भी मिलन होता है. लव मैरिज हो या अरेंज दोनों को निभाने के लिए सहनशीलता होनी चाहिए. लेकिन आज की युवा पीढ़ी में सहनशक्ति बिल्कुल नहीं बची जिसकी वजह से शादियां ज्यादा देर टिक नहीं पाती. देखा गया है कि शादी के बाद अधिकतर महिलाओं को यह शिकायत होती है कि उनके पति से उन्हें वह सम्मान नहीं मिलता जिसकी वह हक़दार हैं. पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार से ज्यादा सम्मान का होना बेहद जरूरी है. कोई भी रिश्ता खट्टे-मीठे पलों का मिश्रण होता है. लेकिन यदि पति पत्नी के इस रिश्ते में केवल खटास ही रह जाए तो उस रिश्ते का कोई मतलब नहीं रहता. पति-पत्नी दोनों मिलकर शादीशुदा जिंदगी को आगे बढ़ाते हैं. इनमें से अगर किसी एक की भी डोर कमजोर पड़ जाए तो रिश्ता टूटते देर नहीं लगती. ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम पुरुषों की कुछ ऐसी आदतों के बारे में बात करेंगे जिस वजह से वह एक अच्छे पति नहीं बन पाते.
आलोचना करना
कई बार पति दूसरों के सामने जाने-अनजाने में अपनी पत्नी की आलोचना करने लगते हैं. या फिर जब उन्हें उनकी मन पसंद का खाना नहीं मिलता तो तरह-तरह की बातें सुनाने लगते हैं. यदि आप भी ऐसा करते हैं तो अपनी यह आदत तुरंत बदल डालें. आलोचना और गुस्सा करने की बजाय आप प्यार से पत्नी से बात करके बताएं कि उनकी कौन सी बात आपको पसंद नहीं आई. साथ ही उनके अच्छे कामों की प्रशंसा करना भी न भूलें.
रोक-टोक लगाना
कई बार शादी के बाद पति अपनी पत्नियों पर रोक-टोक लगाने लगते हैं. लेकिन यह बात याद रखिये कि जैसी आपकी कुछ इच्छाएं हैं वैसी ही दूसरों की भी हैं. उन्हें भी अपनी मन मर्जी से घूमने दें. ज्यादा रोक टोक लगाने पर चिड़चिड़ापन आना स्वाभाविक है. उन्हें आपकी तरह दोस्त बनाने, घूमने-फिरने की आजादी होनी चहिये. उन्हें आपका साथ बंधन की तरह नहीं लगना चाहिए.
पत्नी को सिर्फ काम करने की मशीन समझना
कुछ पुरुषों का यह मानना होता है कि जो महिलाएं घर पर रहती हैं उनके पास कुछ काम नहीं होता. तो जनाब आपको बता दें जितना काम आप ऑफिस में करते हैं उससे कहीं ज्यादा काम एक महिला घर में करती है. अगर आप बात-बात पर उन्हें काम करने का आर्डर देते हैं तो ऐसा करना बंद कर दें. पत्नी को काम करने की मशीन न समझें और अपने छोटे-मोटे काम खुद कर लें.
प्यार जताना भूल जाना
बिजी होने के कारण कई बार पति अपनी पत्नियों को पर्याप्त समय नहीं दे पाते. यदि आप भी बहुत बिजी रहते हैं तो ज्यादा नहीं केवल 2 मिनट का समय निकालकर अपनी पत्नी को बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. उन्हें हग करें और उन्हें एहसास दिलाएं कि उनकी आपके जीवन में कितनी अहमियत है.
बात करने का गलत लहजा
कई बार पति तनाव में आकर अपनी पत्नी से बुरे या गलत लहजे में बात कर लेता है. लेकिन ध्यान रखिये मुंह से निकली हुई बात का असर बहुत ज्यादा होता है. ऐसे में गुस्सा आने पर भी कोशिश करें कि आप अपनी पत्नी से विनम्र होकर बात करें. वो आपसे बस कुछ प्यार के पल चाहती है. ऐसे में यदि आप उन्हें भला बुरा कह देंगे तो उनका दिल बेवजह दुख जायेगा.
झूठ ना बोलें
अगर आप सोचते हैं कि शादी के बाद आप किसी और के साथ रिश्ता कायम कर लेंगे और आपकी पत्नी को इसकी भनक नहीं लगेगी तो आप बिलकुल गलत सोच रहे हैं. गलत और नाजायज़ रिश्ते हमेशा सामने आते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप रिश्ता निभाते वक्त अपनी पत्नी के प्रति ईमानदार रहें और सच कितना भी कड़वा क्यों न हो, उसे अपनी पत्नी से बता दें.
रिश्तेदारों से मिलने की बात कहकर घर से निकल जाया करती थी पत्नी, एक दिन पति ने पीछा किया तो..