विंग कमांडर अभिनंदन पर फिल्म बनाएंगे विवेक ओबेरॉय, ट्रोलर्स ने कहा- ‘भाई रहम करो दो प्लीज’
इसी साल फरवरी के महीने में भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक की चर्चा एक बार फिर से लोगों के जुबां पर है। इस बार यह चर्चा विवेक ओबेरॉय की वजह से हो रही है। विवेक ओबेरॉय बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाना चाहते हैं, जिसका ऐलान उन्होंने कर दिया है। इस फिल्म का ऐलान करने के बाद लोगों ने विवेक ओबेरॉय को ही ट्रोल करने के साथ ही उन्हें तरह तरह की नसीहत भी देने लगे। जी हां, लोगों को विवेक ओबेरॉय का बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाने का आईडिया रास नहीं आया। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय की छवि इंडस्ट्री में एक फ्लॉप हीरो की है, जिनकी फिल्में देखकर लोग अपना माथ पिटते हैं। मतलब साफ है कि विवेक ओबेरॉय का फिल्मी करियर ज्यादा खास नहीं रहा, लेकिन ऐसे में जब उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाने की बात की तो लोगों ने उन्हें नसीहत देना शुरु कर दिया। बता दें कि विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी की बायोपिक में मुख्य किरदार निभाया था और फिल्म ज्यादा खास नहीं चली, जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें अब बालाकोट पर फिल्म न बनाने की सलाह दी है।
विंग कमांडर अभिनंदन पर फिल्म बनाने का ऐलान
विवेक ओबेरॉय ने बालाकोट एयर स्ट्राइक और विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर एक फिल्म बनाने का ऐलान किया है, जिसे वो तीन भाषा में बनाएंगे। अभिनेता विवेक ओबेरॉय का यह ऐलान सुनते ही उनके फैंस तो खुशी से झूम उठे, लेकिन ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। दरअसल, बालाकोट को लेकर फिल्म का इंतजार लोगों को लगा कि इसमें अक्षय कुमार या जॉन अब्राहम नज़र आएंगे, लेकिन यहां तो विवेक ओबेरॉय ने अपनी दावेदारी पेश कर दी और खुल्लम खुल्ला ऐलान भी कर दिया।
साल के आखिरी में शुरु हो सकती है शूटिंग
विवेक ओबेरॉय ने इस पर बातचीत करते हुए कहा कि इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली और जम्मू कश्मीर में होगी, जिसकी कहानी की शुरुआत पुलवामा हमले से होगी, जिसमें हमारे जवान शहीद हुए थे। इस फिल्म में पूरे भारत का गुस्सा भी दिखाया जाएगा और फिर कैसे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को घर में जाकर तबाह किया, उस पर फोकस होगी और कहानी का एंड अभिनंदन की वतन वापसी से होगी, जिसमें लीड रोल विवेक ओबेरॉय निभाएंगे, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।
यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
@vivekoberoi are rehne de Bhai.. Modi Ji wali movie ki kya aisi taisi ki thi, hame abhi bhi yaad hai.. log story se Emotional hokar nahi roye the, teri acting par roye the.. Bhai reham kar Bhai?
— Akashh Rathore (@AkashhRaTHORe) August 23, 2019
Vivek Oberoi is trying to become Akshay Kumar but he is not finding any success because Akshay Kumar apne secrets zor zor se bolke sabko nahi batata.
— Sagar (@sagarcasm) August 23, 2019
यूजर्स ने विवेक ओबेरॉय के ऐलान के बाद जमकर ट्वीट करना शुरु कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि भाई..हम सब पर रहम कर दो प्लीज। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि जैसे पीएम मोदी की फिल्म की ऐसी की तैसी कर दी थी, वैसे ही अब इसकी भी करने की सोच रहा है। साथ ही यह भी कहा कि फिल्म की कहानी देखकर लोग इमोशनल नहीं हुए थे, तुम्हारी एक्टिंग देखकर लोग रोए थे। एक ने कहा कि इस फिल्म को अक्षय कुमार को बनाने दो और तुम अक्षय बनने की कोशिश मत करो।