मीका सिंह के सपोर्ट में आई शिल्पा शिंदे, कहा- ‘कोई बैन नहीं कर सकता आपको, क्योंकि इनका खुद…’
सिंगर मीका सिंह के कराची में पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार की शादी में डांस करने का वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया पर उनका जमकर विरोध होने लगा। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मीका सिंह का पड़ोसी देश में जाकर डांस करना भारतीय फैंस को पसंद नहीं आया और उन्हें बैन करने की मांग उठने लगी, जिस पर भी कई लोगों ने तरह तरह की राय रखी। अब इसी कड़ी में शिल्पा शिंदे ने भी अपनी बात रखते हुए सिंगर मीका का समर्थन किया। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
मीका सिंह के पाकिस्तान में प्रदर्शन करने की वजह से नाराज़ ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन और फैडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज ने उन्हें बैन कर दिया। बाद में मीका सिंह द्वारा काफी माफी मांगने के बाद उन पर से लगा बैन हटा लिया गया, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच भाभीजी के नाम से मशहूर शिल्पा शिंदे ने मीका सिंह के समर्थन में मैसेज दिया, तो फैंस का गुस्सा उन पर भी निकल गया, लेकिन उन्होंने फिर भी मीका का ही साथ दिया। शिल्पा शिंदे ने मीका सिंह का सपोर्ट अपने दोस्त के नाते किया है।
मीका के सपोर्ट में उतरीं शिल्पा शिंदे
#ShilpaShinde is supporting @MikaSingh
Retweet if agree— The Khabri (@TheKhbri) August 21, 2019
बिग बॉस विनर रह चुकी शिल्पा शिंदे ने मीका के सपोर्ट में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने ढेर सारी बातें कही। शिल्पा शिंदे ने कहा कि पाजी आपने कोई गलती नहीं की है और ना ही कोई आपको बैन कर सकता है। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ये बैन शब्द बिल्कुल गलत है, क्योंकि सुरेश गुप्ता जैसे कई गुप्ता पड़े हैं और इनका खुद का कोई वजूद नहीं है। शिल्पा ने कहा कि आपने अपनी दोस्ती निभाई और आपको वीजा मिला तभी आप गए।
मैं आपके साथ काम करुंगी- शिल्पा शिंदे
बैन शब्द की आलोचना करते हुए शिल्पा शिंदे ने कहा कि यह सब बकवास है…आपने सिर्फ अपना काम किया और एक हिंदूस्तानी होने के नाते आपका दिल काफी बड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि मैं आपके साथ हूं और आपके साथ काम करूंगी…बहुत सारे लोग है, जो आपके साथ काम करना चाहते हैं, ऐसे में आप किसी को भी काम दे सकते हैं और देना चाहते हैं तो दीजिए। मतलब साफ है कि शिल्पा शिंदे पूरी तरह से मीका सिंह के समर्थन में हैं, लेकिन आपको कोई बैन नहीं कर सकता है।
मीका सिंह ने दी थी ये सफाई
पूरे मामले में विवाद बढ़ने के बाद मीका सिंह ने मैंने बहुत पहले ये कमिटमेंट की थी, जिसकी वजह से गया। हालांकि टाइमिंग गलत थी, क्योंकि आर्टिकल 370 पर सरकार का फैसला आया था। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने माफी मांग ली और पूरे देश से माफी मांगता हूं। इतना ही नहीं, मीका सिंह ने आगे कहा कि मुझे वीजा मिला इसलिए मैं वहां गया और वीजा किसी को भी मिलता तो भी वह वहां जाता है, लेकिन मैंने इसके लिए सभी से माफी मांग ली है।