Bollywood

पापा बनने पर खुल के बोले कपिल शर्मा, बताया लड़का चाहिए या लड़की

जब माता पिता को इस बात का पता चलता हैं कि उनके घर अगले 9 महीनो में एक नन्हा सा मेहमान आने वाला हैं तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता हैं. हालाँकि 9 महीनो का ये समय 9 साल में बदल जाता हैं. ये समय काटने का नाम ही नहीं लेता हैं. सभी को बस उस दिन का इंतज़ार रहता हैं जब डॉक्टर आप से कहता हैं ‘मुबारक हो आपको लड़का या लड़की हुआ हैं’. ऐसा ही कुछ हाल इन दिनों कपिल शर्मा के घर भी हैं. जिन लोगो को नहीं पता उन्हें बता दे कि कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी चतरथ इन दिनों गर्भवती हैं. सूत्रों की माने तो इसी साल दिसंबर में कपिल और गिन्नी माता पिता बन सकते हैं. हाल ही में कपिल अपनी पत्नी गिन्नी के साथ कनाडा बेबीमून मानाने के लिए भी गए हुए थे.

 

View this post on Instagram

 

❤️ you n I in this beautiful #world ?#love #whistler #beautifulbritishcolumbia ? @ginnichatrath

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

हनीमून तो आप ने कई बार सूना होगा लेकिन ये बेबीमून इससे थोड़ा अलग होता हैं. इसमें पति पत्नी अपने होने वाले बच्चे के साथ एन्जॉय करने और कुछ यादगार पल बिताने वेकेशन पर जाते हैं. इस बेबीमून की कुछ तस्वीरें भी कपिल ने शेयर की थी. इस दौरान वे कनाडा की सड़को पर अपनी बीवी का हाथ पड़े रोमांटिक वाक करते नज़र आ रहे थे. इसके अलावा उन्होंने एक विडियो भी डाला था जिसमे वे गिन्नी के लिए गिटार बजा रहे थे. कपिल ने एक इंटरव्यू में बताया भी था कि गिन्नी को गिटार बहुत पसंद हैं.

जब भी कोई महिला पेट से होती हैं तो घर में सभी को यही उत्सुकता रहती हैं कि लड़का होगा या लड़की? सभी की अपनी अपनी पसंद होती हैं. ऐसे में हाल ही में जब एक इंटरव्यू के दौरान कपिल से पूछा गया कि उन्हें बेटा चाहिए या बेटी तो उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया. कपिल ने कहा “पहले मेरी माँ मेरे से नाराज़ रहा करती थी, लेकिन अब वो खुश हैं और मेरे साथ ही रहती हैं.” दरअसल कपिल का इशारा यहाँ उनकी शादी कर सेटल होने और जल्द परिवार में बच्चा आने को लेकर था. इसके आगे लड़का चाहिए या लड़की सवाल पर कपिल ने कहा “घर में इस बच्चे को लेकर हर कोई उत्साहित हैं. हमें नहीं पता कि लड़का होगा या लड़की, लेकिन जो भी हो हम खुश हैं और इंतज़ार कर रहे हैं.

कपिल ये खुशहाल लम्हे अपनी बीवी के साथ ज्यादा से ज्यादा बिताना चाहते हैं. यही वजह हैं कि इन दिनों वे गिन्नी को अपने शो की शूट पर भी साथ ही लेकर आते हैं. शो वालो ने भी कपिल को इस बात का पूरा भरोसा दिलाया हैं कि वो उनकी गर्भवती बीवी गिन्नी का पूरा ख्याल रखेंगे. घर पर कपिल की मम्मी अपनी बहू गिन्नी का ख्याल रखती हैं. सूत्रों के अनुसार जालंधर से गिन्नी के परिवार के कुछ लोग भी अपने बेटी की देख रेख के लिए मुंबई आए हुए हैं. अब बस सभी को दिसंबर का बेसब्री से इंतज़ार हैं. हर कोई देखना चाहता हैं कि कपिल का बेटा या बेटी कैसा होगा? यक़ीनन कपिल का ये बच्चा सोशल मीडिया पर पैदा होते ही स्टार बनने वाला हैं.

Back to top button