फेवरेट दामाद बनना हैं तो ससुरजी के साथ करें ये 6 काम, वर्ना 1 मिनट में इज्जत का भाजी पाव बन जाएगा
बहूएं ससुराल में अपनी सांस के साथ अच्छे संबंध बनाने की पूरी कोशिश करती हैं. उसके ऊपर लगातार ये प्रेशर बना रहता हैं कि वो अपने ससुराल की फेवरेट बहू बन जाए. हालाँकि ये प्रेशर एक दामाद के ऊपर भी होता हैं. जब एक लड़का अपने ससुराल जाता हैं तो उसे भी अपने मान सम्मान और सबका फेवरेट बनने का शौक होता हैं. वो भी चाहता हैं कि उसके ससुराल वाले उसे बहुत पसंद करे. ऐसे में वो सबसे ज्यादा कोशिश अपने ससुरजी को इम्प्रेस करने की करता हैं. ससुरजी घर के मुखिया होते हैं. एक बार आप उनकी आँखों का तारा बन गए तो फिर परिवार में बाकियों के भी फेवरेट बन ही जाओगे. हालाँकि एक लड़की का बाप होने के नाते आपके ससुर आपको सबसे ज्यादा जज भी करते हैं. उनके साथ थोड़ी सी भी गलत बात कर दी या कुछ उल्टा सीधा आम कर डाला तो एक मिनट में इज्जत का भाजी पाव बन जाता हैं. इसलिए आज हम आपको 6 ऐसे काम बताने जा रहे हैं जो हर दामाद को ससुर के साथ करना चाहिए.
ईमानदारी से और संभल के बात करो:
हर झूठ कभी ना कभी पकड़ा ही जाता हैं. ऐसे में अपने ससुरजी से कुछ भी बात ना छिपाए और जो भी हैं वो ईमानदारी से उन्हें बता दे. उन्हें धोखा देने या कुछ छुपाने की कोशिश ना करे. इसके अतिरिक्त उनसे जब भी किसी टॉपिक जैसे धर्म, राजनीति इत्यादि पर बात करे तो थोड़ा सतर्क रहे. आप दोनों के ओपिनियन में जमीन आसमान का अंतर हो सकता हैं. ऐसे में उनसे कोई बहस ना करे बल्कि उनके विचारों की भी रिस्पेक्ट करे. या बेहतर यही होगा कि इन टॉपिक्स पर बात करने से ही बचे.
अच्छा समय बिताए
ससुर और दामाद दोनों ही अपनी जिंदगी में व्यस्त रहते हैं. ऐसे में आप दोनों समय समय पर मिलने का प्लान बनाए. खासकर दामाद आगे आकर ससुरजी के साथ थोड़ा क्वालिटी टाइम बिताए. बेस्ट है कि आप जब भी ससुराल जाए तो कोई छोटी या बड़ी ट्रिप प्लान कर ले. आपके ससुरजी को क्या करना पसंद हैं, उनके शौक क्या हैं इस आधार पर भी प्लान बना सकते हैं. इससे आप दोनों का रिश्ता और भी मजबूर होगा.
उनकी राय ले
जब भी कोई नया या बड़ा काम करने जाओ तो उनकी राय जरूर ले. इस तरह उन्हें लगता हैं कि आपके जीवन में उनकी भी उतनी ही अहमियत हैं. ऐसा कभी नहीं होना चाहिए कि उन्हें आपके नए काम का पता किसी दूसरों के जरिए चले. आप छोटे मोटे कामो में भी उनकी राय ले सकते हैं. मसलन मकान, कार या कोई सामान खरीदने, या नया बिजनेस स्टार्ट करने या कोई खुशखबरी देने में उन्हें सबसे पहले शामिल करे.
उन्हें स्पेशल महसूस कराए
जब भी ससुरजी का जन्मदिन या शादी की सालगिरह हो तो उन्हें याद से विश करे. कोई अच्छा सा गिफ्ट दे. सरप्राइज़ दे. कोई त्यौहार हो तब भी कॉल करे. उन्हें अपने घर पर इनवाईट भी करे. इससे उन्हें भी लगेगा कि वो आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं.
ससुरजी के बच्चों की बुराई ना करे
कई दामाद की आदत होती हैं कि वो ससुराल जा कर उनके बच्चों की बुराई करना शुरू कर देते हैं. ये एक नेगेटिव इम्प्रेसन होता हैं. खासकर उनकी बेटी यानी आपकी बीवी की बुराइयां करने से कोसो दूर रहे. कुछ समस्यां हैं तो अपनी पत्नी के साथ ही उसे सुलझाए.
हमेशा सम्मान दे
बड़े लोग दो ही चीजों के भूखे होते हैं प्यार और सम्मान. उन्हें पैसो से कोई मोह माया नहीं होता हैं. बस आप उनकी इज्जत करे और उन्हें पूरा मान सम्मान दे तो वो इसी में खुश हो जाते हैं.