सोशल मीडिया पर सामने आकर पाकिस्तानी महिला ने बताई पूरी कहानी, प्रियंका चोपड़ा को बताया ढोंगी
प्रियंका चोपड़ा आज बॉलीवुड की टॉप हीरोइन हैं. अब उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर भी लोग पहचानते हैं. वह हॉलीवुड की कई सीरीज और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. पिछले साल जोधपुर के उमेद भवन में प्रियंका और निक जोनस की शादी शाही तरीके से संपन्न हुई थी. ये शादी क्रिस्चियन रीति-रिवाज़ और हिंदू रीती रिवाज से संपन्न हुई थी. बता दें, निक जोनस अमेरिका के फेमस पॉप सिंगर हैं. जबसे निक और प्रियंका की शादी हुई है तबसे प्रियंका किसी न किसी वजह से मीडिया की सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं.
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के साथ लॉस एंजेलिस में एक कार्यक्रम के दौरान विवाद हुआ, जहां एक पाकिस्तानी महिला ने शो के बीच में चिल्लाते हुई प्रियंका पर यह आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान के खिलाफ परमाणु युद्ध को बढ़ावा दे रही हैं. हालांकि, महिला के इस आरोप का प्रियंका ने बेहद शालीनता से जवाब दिया, जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं. इस वाकये के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर इस पाकिस्तानी महिला की आलोचना कर रहे हैं.
ऐसे में अब वह पाकिस्तानी महिला खुद सामने आई है और एक के बाद एक ट्वीट करके पूरी कहानी बताई है. बता दें, कार्यक्रम के दौरान जिस पाकिस्तानी महिला ने प्रियंका पर चिल्लाया था उनका नाम आयशा मलिक है. आयशा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “हां मैं वही लड़की हूं जो प्रियंका चोपड़ा पर चिल्लाई थी”.
Hi, I’m the girl that “yelled” at Priyanka Chopra.
It was hard listening to her say, “we should be neighbors and love each other” — swing that advice over to your PM.
Both India and Pakistan were in danger. And instead she tweeted out in favor for nuclear war.
— Ayesha Malik (@Spishaa) August 11, 2019
इस विवाद के बारे में बताते हुए पाकिस्तानी महिला आयशा मलिक ने अपने एक ट्वीट में प्रियंका चोपड़ा को ढोंगी बताया है और साथ ही उन पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. आयशा मलिक ने अपने ट्वीट में कहा, “हां मैं वही लड़की हूं जो प्रियंका चोपड़ा पर चिल्लाई थी. उनके मुंह से पाकिस्तान के बारे में सुनना बेहद निराशाजनक है. वो कहती हैं पड़ोसियों को प्यार से रहना चाहिए लेकिन यह सलाह उन्हें अपने प्रधानमंत्री को देना चाहिए. भारत और पाकिस्तान खतरे में था और इन्होंने परमाणु युद्ध के पक्ष में ट्वीट किया है”.
It took me back to when I couldn’t reach my family because of the blackouts and how scared/helpless I was.
She gaslit me and turned the narrative around on me being the “bad guy” — as a UN ambassador this was so irresponsible.
— Ayesha Malik (@Spishaa) August 11, 2019
आगे आयशा ने लिखा, “प्रियंका ने मुझे उस दौर की याद दिला दी जब मैं बेहद डरी और घबराई हुई थी और ब्लैकआउट के कारण अपने परिवार से बात नहीं कर पाई थी. उन्होंने अपने कथन से उलट काम किया है और मुझे बुरा दिखाया है. यूनाइटेड नेशन के एम्बेसडर के पद पर बने हुए इंसान को यह शोभा नहीं देता”.
Jai Hind #IndianArmedForces ?? ??
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 26, 2019
बता दें, अपने ट्वीट में आयशा ने प्रियंका के उस ट्वीट के बारे में बात किया जब बालाकोट में हुए हमले के बाद उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ की थी. इस ट्वीट में प्रियंका ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए ‘जय हिन्द’ लिखा था. आयशा ने इस ट्वीट के लिए प्रियंका को ढोंगी कहा.
“Whenever you’re don’t venting”. Sorry, didn’t realize that speaking on a humanitarian crisis was “venting” pic.twitter.com/OqCLgjDNa1
— Ayesha Malik (@Spishaa) August 11, 2019
लॉस एंजेलिस में आयोजित इस कार्यक्रम में जब आयशा मलिक प्रियंका पर चिल्लाई थीं तो प्रियंका ने उन्हें शांत रहने की सलाह दी थी और साथ ही कहा था कि वो यहां प्यार के लिए आई हैं इसलिए चिल्लाएं नहीं और गुसा न हों.
वीडियो: प्रियंका चोपड़ा की ‘जय हिंद’ ट्वीट पर भड़क गई पाकिस्तानी महिला, जवाब मिला – चिल्लाओ…
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.