
टीचर क्लास में पढ़ा रही थी, टीचर- जिंदगी की तलाश में हम मौत के पास आ गए, इसका अर्थ कौन बताएगा?
एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए जरूरी हैं इंसान खुद को खुश रखे और वह खुश तब रह पायेगा जब उसका मन प्रसन्न रहेगा. अब सवाल ये है कि खुद को खुश कैसे रखा जाए. वैसे तो खुद को खुश रखने के हजारों तरीके हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सबसे आसान तरीका लेकर आये हैं. जी हां, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
एक आदमी की मौत के बाद उसका दोस्त उसकी
पत्नी के पास आया और बोला…
दोस्त- क्या मैं उसकी जगह ले सकता हूं?
पत्नी- मुझे कोई ऐतराज नहीं है,
कब्रिस्तान वालों से पूछ लो.
दोस्त- तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला?
पठान- साले तेरे कहने पर उसे चेन गिफ्ट की थी,
इसलिए निकाला
दोस्त- चांदी की थी क्या?
पठान- नहीं साइकिल
टीचर- बच्चों आप में से कोई मुझे न्यूटन का
नियम बता सकता है?
स्टूडेंट- सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट का याद है
टीचर- चलो लास्ट की ही सुनाओ
स्टूडेंट-….और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं
पति- अरे कहां जा रही हो तुम?
पत्नी- दिखता नहीं क्या, नहाने जा रही हूं
पति- अरे तो मोबाइल लेकर क्यों जा रही हो
पत्नी- फिर बाल्टी भरने तक क्या करूंगी
अर्ज है:
रोज-रोज वजन नापकर क्या करना है,
एक दिन तो सबने मरना है.
चार दिन की जिंदगी है खा लो जी भर के,
अगला जन्म फिर 3 किलो से शुरू करना है
पत्नी- अगर मेरी शादी किसी राक्षस से भी हो जाती तो
मैं इतनी परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हूं
पति- पगली, खून के रिश्तों में शादियां कहां होती हैं
इस जवाब के बाद पति अब आईसीयू में भर्ती है.
सब्जीवाला सब्जी पर पानी छिड़क रहा था.
काफी देर हो गयी…
कस्टमर गुस्से में बोला- भाई साहब, अगर भिंडी को होश आ गया हो तो
एक किलो दे दो
पति- ये कैसा खाना बनाया है तुमने, बिलकुल गोबर जैसा
पत्नी- हे भगवान! इस आदमी ने हर चीज चख रखी है
कैप्टन- नौ-जवान आगे बढ़ो!
सभी जवान आगे बढ़ गए संता वहीं पर खड़ा रहा…
कैप्टन- तुम क्यों नहीं आगे बढ़े?
संता- आप ही ने तो कहा था कि नौ-जवान आगे बढ़ो..
मैं तो दसवां जवान हूं!!!
पढ़ें मजेदार जोक्स: डॉनल्ड ट्रंप एक बार इंडिया आये, रात को मच्छर काटने पर उन्होंने सारी लाइट बंद…
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.