राजनीति
जानिए क्यों ओम पुरी बोले-मोदीजी की गोदी में बैठने के अलावा कोई विकल्प नहीं
बॉलीवुड के सीनियर एक्टर ओम पुरी एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने कहा, ‘अभी देखिए हमारे पास तो कोई चॉइस है नहीं, सिवाय मोदीजी की गोदी में बैठने के। बाकी गोदियां हमने देख ली हैं। सिवाय मोदी की गोद में बैठने के किसी की गोदी नजर नहीं आ रही है।’
वैसे यह पहली बार नहीं है, जब ओम पुरी ने सिस्टम के खिलाफ नाराजगी जताई हो। कुछ दिनों पहले उन्होंने किसानों की आत्महत्या के मामले पर गुस्से का इजहार किया था। उन्होंने कहा था कि सरकार जय जवान, जय किसान का नारा भूल गई है। ओम पुरी अपनी फिल्म मराठवाड़ा के प्रमोशन को लेकर पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसी दौरान वह पत्रकारों पर भड़क गए थे।