Interesting

गाँव में बाढ़ आई तो लोग टेंशन लेने कि बजाए पूल पार्टी कर नाचने लगे, देखे Video

गौरतलब हैं कि इन दिनों देश में मानसून चल रहा हैं. ऐसे जहाँ कुछ लोग सूखे के बाद राहत की गहरी सांस ले रहे हैं तो वहीं कई इलाकों में लोग बाढ़ आ जाने की वजह से बेहाल हैं. बाढ़ एक ऐसी चीज हैं जो जब आती हैं तो तबाही भी साथ लाती हैं. इससे कई जान जाने का खतरा तो रहता ही हैं साथ ही घर और अन्य संसाधनों का भी आफी नुकसान होता हैं. इन दिनों कर्नाटक के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं. ऐसे में सरकार ने करीब 26000 लोगों को उनके घर से निकलने के लिए कहा हैं. हालत यहां अभी भी गंभीर बने हुए हैं.

लेकिन इन सब के बीच कर्नाटक के बेलागवी के यालागावी गांव में बाढ़ आ जाने के बावजूद लोगो के चेहरे पर कोई सिकन नहीं हैं. बल्कि ये लोग तो इस बाढ़ के मजे ले रहे हैं, नाच गाना कर रहे हैं और फुल एन्जॉय कर रहे हैं. बता दे कि बाढ़ के पानी ई वजह से यालागावी गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग (निप्पनी-कोल्हापुर रोड) पूरी तरह से पानी में डूब गया हैं. इससे यातायात भी बंद पड़ा हुआ हैं. हालाँकि इस गाँव के लोग बाढ़ के पानी से परेशान होने की बजाय उसी पानी में नाच गाना कर रहे हैं.

दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक विडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में दिखाई देता हैं कि गाँव के कई लोग बाढ़ के पानी के अंदर ऐसे मस्ती और नाच गाना कर रहे हैं मानो वे किसी वाटर पार्क में हो. इतना ही नहीं इन लोगो ने स्पीकर में लाउड म्यूजिक भी लगा दिया. विडियो में आपको लगभग सभी उम्र के लोग नाचते गाते दिखाई दे जाएंगे. ये लोग एक दुसरे के ऊपर चढ़कर खूब मस्ती कर रहे हैं. इन्हें देख ऐसा लग रहा हैं मानो इन लोगो ने गम के हालत में भी ख़ुशी ढूंढ ली जो कि एक बहुत बड़ी बात हैं.

इंटरनेट पर इस घटना का विडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगो का भी बड़ा अच्छा रिएक्शन आ रहा हैं. एक यूजर ट्वीट कर लिखता हैं “यही तो हैं इस देश की खूबसूरती” फिर एक कहता हैं “बच्चे रेन डांस करते हैं लेकिन बड़े फ्लड डांस करते हैं.” एक यूजर कहता हैं “ये बहुत ही अच्छी सोच और जोश हैं. इन्होने ऐसे मुश्किल हालत में भी खुश रहने का बहाना तलाश लिया.” फिर एक कमेंट आता हैं “जिंदगी के असली मजे तो यही हैं. लाइफ जीना हैं तो ऐसे जियो वरना मत जियो.” किसी ने मजाक करते हुए कहा “अब तो बाढ़ भी सोच रही होगी मुझे अभी थोड़ा और जलील होना हैं.

कुल मिलाकर हर कोई गाँव के लोगो के उत्साह और पॉजिटिव सोच की तारीफ़ कर रहा हैं. जिंदगी की ये छोटी छोटी खुशियाँ ही लाइफ को ब्यूटीफुल बनाती हैं. हमारे घर में तो पानी भी चुने लगे तो हम टेंशन में आ जाते हैं और ये लोग तो बाढ़ आने पर भी मस्त एन्जॉय कर रहे हैं. चलिए फिर बिना किसी देरी के ये विडियो भी देख डालिए.

Back to top button