Bollywood

शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आया बड़ा ट्विस्ट, जल्द होगा कार्तिक-नायरा का मिलन

टीवी जगत का मोस्ट पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनें हाई बोल्टेज का ड्रामा चल रहा है, जिससे दर्शकों की दिलचस्पी भी बढ़ती हुई जा रहा है। इन दिनों शो में कार्तिक और वेदिका की शादी का ट्रैक चल रहा है, जोकि दर्शकों को रास नहीं आ रहा है, लेकिन जल्द ही एक महा ट्विस्ट आना वाला है। दरअसल, कार्तिक और नायरा के मिलन की आस लगाए बैठे दर्शकों के लिए अब जल्दी ही वो दिन आने वाला है, जब कायरा का मिलन होगा, लेकिन उससे पहले कहानी में कई उठापटक देखने को मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लंबे वक्त से कार्तिक और नायरा की जुदाई दिखाई जा रही है, जिसकी वजह से अब फैंस उनके मिलने का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो बहुत जल्द ही अब शो में कार्तिक और नायरा का मिलन दिखाया जाएगा, जिसके लिए अब उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। जी हां, कार्तिक और नायरा के चाहने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ रही है, जोकि शुक्रवार एपिसोड से शुरु हो जाएगा। मतलब साफ है कि अब इंतजार की घड़िया खत्म होती हुई।

जल्द ही होगा कार्तिक और नायरा का मिलन

शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों कार्तिक और वेदिका की शादी का ट्रैक चल रहा है, जिसमें ढेर सारे ट्विस्ट आने बाकी है। हाल ही में वेदिका ने कार्तिक को नायरा की यादों में खोया देख, उसने सगाई के लिए मना कर दी, लेकिन उसके बाद कार्तिक ने उसे दिल से अपना लिया और अब खुशी खुशी शादी की रस्में आगे चलेंगी। सूत्रों की माने तो कार्तिक और नायरा का मिलन शुक्रवार के एपिसोड से शुरु हो जाएगा, जिसके बाद यूजर्स को अगले वीक तक इंतजार करना पड़ेगा।

गोयनिका हाउस में शादी की धूम

शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट से सामने आई तस्वीरों में कार्तिक और वेदिका की शादी में गोयनिका परिवार काफी खुश नज़र आ रहा है। चेयर पर कार्तिक और वेदिका के पीछे पूरी फैमिली दिखाई दे रही है, जिसमें सभी खुश हैं। तस्वीरों को देखने के बाद यही लग रहा है कि शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी है और दूल्हा मंडप भी पहुंच गया है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट बाकी है, जिसकी वजह से दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ती हुई नज़र आ रही है।

टूट जाएगी कार्तिक और वेदिका की शादी

सेट से आई रिपोर्ट की माने तो जिस तस्वीर में कार्तिक के साथ वेदिका बैठी हुई हैं, उसी तस्वीर में अब उनके साथ कायरव और नायरा बैठे हुए नज़र आएंगे। मतलब साफ है कि शादी के एपिसोड तक सीरियल में ढेर सारा ड्रामा चलेगा, लेकिन फाइनली कार्तिक और नायरा का मिलन हो जाएगा और इसकी शुरुआत शुक्रवार के एपिसोड से हो जाएगी, जिससे दर्शकों की धड़कने तेज़ हो चुकी हैं। बता दें कि शो के मेकर्स कहानी में और भी ज्यादा ट्विस्ट लाने की कोशिश में हैं।

Back to top button