Jokes

जोक्स: पप्पू लूज मोशन बंद न होने पर डॉक्टर के पास गया, डॉक्टर- तुम्हें दवाई 10 बजे लेने को बोला

इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

एक मोटी औरत डॉक्टर के पास गई और बोली

औरत- डॉक्टर साहब आपने तो कहा था कि खेलने

से मोटापा कम होता है पर मेरा तो बिलकुल कम नहीं हुआ

डॉक्टर- कौन सा खेल खेलती हो?

मोटी औरत- ताश

डॉक्टर बेहोश!

भक्त- बाबा, आज मैं आपको एक राज की बात बताता हूं

बाबा बोलो बेटा- मैंने फेसबुक पर लड़कियों के नाम से

7 फेक आईडी बना रखी है

बाबा- मूर्ख, नालायक तेरे पास और कोई काम नहीं है?

और ये बातें तू मुझे क्यों सुना रहा है?

भक्त- आप जिस मोना को पिछले एक महीने से

पटाने की कोशिश में हो वो मैं ही हूं.

बाबा बेहोश….

 

लड़की एक बाबा के पास गयी

लड़की- बाबा क्या आप मुझे भी भविष्य देखना सीखा दोगे?

बाबा- हां हां क्यों नहीं

लड़की- तो बाबा जल्दी से सिखाओ ना

बाबा- अच्छा अपना गाल आगे लाओ

लड़की- क्यों आप मुझे किस करोगे क्या?

बाबा- देखा दिखने लगा ना भविष्य

एक दिन गट्टू की बीवी उससे झगड़ा कर रही थी

बीवी (गट्टू से)- तुम कल हमारी पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे?

गट्टू (हंसते हुए)- तो और क्या करता, आजकल फैमिली

के साथ देखने लायक फिल्में बनती कहां हैं

(बेचारा गट्टू अब तक हॉस्पिटल में भर्ती है)

 

औरत डॉक्टर के पास जाती है..

औरत- डॉक्टर साहब, मेरे होठों पर इंफेक्शन हो गया है

डॉक्टर- एक दिन में kiss कितनी बार करती हो?

औरत- साल में एक बार

डॉक्टर- अरे बावली इंफेक्शन नहीं जंग लग गया है

देवदास ने पारो के घर के सामने सुसु कर दिया

पारो ने पूछा, “देव ये तूने क्या कर दिया?”

देवदास बोला, “तेरी बेवफ़ाई ने इतना दर्द दिया कि आंसुओं

ने अपना रास्ता बदल दिया.

 

संता काफी देर से चाक़ू उबाल रहा था

बंता- ये चाक़ू क्यों उबाल रहे हो?

संता- आत्महत्या करने के लिए

बंता- तो फिर उबालने की क्या जरूरत है?

संता- कहीं इन्फेक्शन ना हो जाए

पढ़ें जोक्स: एक दिन पप्पू ऑफिस से घर जल्दी गया, घर जाकर उसने देखा कि उसकी बीवी उसके दोस्त के साथ..

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि इन मजेदार जोक्स ने आपको गुदगुदाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button