मनीप्लांट को इन 3 जगहों पर लगाना होता हैं सबसे शुभ, घर में होती हैं बरकत ही बरकत
मनीप्लांट एक ऐसा पौधा हैं जो लगभग हर घर में पाया जाता हैं. इस पौधे के बारे में कहा जाता हैं कि इसे घर में लगाने से पैसो की आवक बढ़ती हैं और धन की कभी कमी नहीं होती हैं. ऐसे में लोग अक्सर इसे शौक से अपने घर लाकर लगा देते हैं. हालाँकि कई बार इसका उन्हें पूर्ण लाभ नहीं मिल पाता हैं. इसकी वजह ये हैं कि घर में मनीप्लांट लगाने का फायदा तभी लिया जा सकता हैं जब उसे सही जगह पर लगाया जाए. गलत जगह या तरीके से लगाए गए मनीप्लांट का असर ख़त्म होने लगता हैं. इसलिए इसे हमेशा वास्तु के नियम के अनुसार ही घर में लगाना चाहिए. आज के इस आर्टिकल में हम आपको मनीप्लांट लगाने की सबसे अच्छी और सबसे बेकार दोनों जगहों के बारे में बताएँगे.
यहाँ मनीप्लांट लगाना होता हैं शुभ
– मनीप्लांट को हमेशा घर के दक्षिण पूर्वी कोने में ही लगाना चाहिए. इस जगह मनीप्लांट लगाने पर परिवार में पैसो की आवक बढ़ती हैं और साथ ही घर में शांति भी रहती हैं. इसकी वज्ज ये हैं कि दक्षिण पूर्वी कोने को गणेश जी का प्रतिक माना गया हैं. चुकी गणेश जी को सुख, विलास और धन का भगवान भी कहा जाता हैं इसलिए इस जगह मनीप्लांट लगाना बेहद शुभ होता हैं.
– मनीप्लांट को हमेशा इस तरह लगाना चाहिए कि उसकी सभी बैले ऊपर की और ही चढ़े. इससे आपके धन में वृद्धि होती हैं. मसलन घर के पिलर (स्तम्भ) के ऊपर आप मनीप्लांट की बैले चढ़ा सकते हैं. वास्तु के अनुसार घर में खाली स्तम्भ छोड़ना शुभ नहीं होता हैं. हालाँकि जब बड़े हॉल या रूम बनाए जाते हैं तो इन सतम्भ को छोड़ना ही पड़ता हैं. ऐसे में यदि आप इनके ऊपर ही मनीप्लांट की बैले चढ़ा दे तो ये उसकी नेगेटिव उर्जा को ख़त्म कर पॉजिटिव उर्जा फैलाने का कार्य करेंगे.
– कंप्यूटर टेबल या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक सामान के पास मनीप्लांट रखने के भी अपने फायदे होते हैं. ऐसा काह जाता हैं कि मनीप्लांट इन इलेक्ट्रिक आइटम्स से निकलने वाली खतरनाक रेडिएशन को कम करने का काम भी करता हैं.
इन जगहों पर मनीप्लांट लगाना होता हैं अशुभ
– भूलकर भी घर के ईशान कोण (उत्तर पश्चिम कोने) में मनीप्लांट को नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती हैं. इससे घर की तरक्की रूक जाती हैं और तिजोरी में रखा पैसा भी जल्दी ख़त्म होने लगता हैं.
– मनीप्लांट को इस तरह ना लगाए की उसकी बैले नीचे की तरफ बढ़ने लगे. मनीप्लांट की लताओं को नीचे नहीं लटकने देना चाहिए. यदि ऐसा होता हैं तो आपका पैसा जल्दी ख़त्म होने लगता हैं. इसलिए कोशिश यही करे कि आप इन बैलो को ऊपर की ओर बढ़ने दे.
– कुछ लोगो को ये ग़लतफ़हमी होती हैं कि यदि वे मनीप्लांट को चोरी कर के अपने घर में लगाएंगे तो वो खूब फलेगा फूलेगा. लेकिन ये सिर्फ एक गलत धारणा ही हैं. ऐसा कुछ नहीं होता हैं. बल्कि चोरी कर के लगाया गया मनीप्लांट कभी लाभ नहीं देता हैं. इसे आप दूसरों की इजाजत से मांगे या बाजार से खरीद ले.