कुंभ राशि की थी सुषमा स्वराज, जाने कुम्भ राशि के जातकों की खास बातें
6 अगस्त 2019 को बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का निधन हुआ और पुरे देश में शौक की लहर दौड़ पड़ी. सुषमा जी के अंदर कई सारी ऐसी खूबियाँ थी जो उन्हें लोगो का चहेता बनाती थी. सुषमा स्वराज कुंभ राशि की जातक महिला थी. उनका जन्म 14 फ़रवरी 1952 को सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर अंबाला में हुआ था. ऐसे में आज हम आपको कुंभ राशि के जातकों की कुछ ख़ास विशेषताओं से रूबरू कराने जा रहे हैं. यदि आप भी किसी कुंभ राशि के जातक को जानते हैं तो उनमे ये खूबियाँ देख सकते हैं.
1. कुंभ राशि के लोग अपने साहसी और बहादुर नेचर के लिए जाने जाते हैं. ये लोग कभी किसी से डरते नहीं है और हमेशा अपनी बात दूसरों के सामने बेबाकी के साथ रखते हैं. इस राशि के लोगो को आप डरा या धमका नहीं सकते हैं. ये किसी के नीचे दब कर रहने वालो मेंसे नहीं होते हैं.
2. इस राशि वाले बेहद ईमानदार होते हैं. ईमानदारी की राह पर चलना इनका नैतिक मूल्य होता हैं. ये कभी बेईमानी नहीं करते हैं. इनके ऊपर आपान्ख बंद कर भरोसा कर सकते हैं. इन्हें लोगो को धोखा देना पसंद नहीं होता हैं. यदि इन्हें किसी से कोई दिक्कत होती भी हैं तो ये उसे मुंह पर सीधा बोल देते हैं.
3. इनके अंदर एक विनम्रता का भाव भी होता हैं. दया करना इनका बेसिक नेचर होता हैं. ये दूसरों की भलाई करने में विश्वास रखते हैं. यदि कोई इनसे मदद की गुहार लगता हैं तो ये उसकी सहायता करने की पूर्ण कोशिश करते हैं. इन्हें बिना किसी निजी स्वार्थ के भी दूसरों की हेल्प करते हुए देखा जा सकता हैं. अपने इसी नेचर की वजह से लोग इन्हें बहुत पसंद करते हैं.
4. ये हमेशा सच्चाई का साथ देने वालो में से होते हैं. जो सही होता हैं वही करना पसंद करते हैं. बेईमानी और धोखेबाजी से इन्हें सख्त नफरत होती हैं. इस वजह से समाज में इनकी अच्छी इज्जत होती हैं. लोग इन्हें मान सम्मान देना पसंद करते हैं.
5. अपने ख़ास मिलनसार व्यवहार की वजह से ये अपने फ्रेंडसर्कल में बहुत लोकप्रिय रहते हैं. लोग इनसे दोस्ती करना और बातें करना पसंद करते हैं. जब ये ग्रुप में ना हो तो इन्हें बहुत मिस भी किया जाता हैं. ये लोग अपने ग्रुप के सबसे पॉपुलर बंदे होते हैं.
6. इनके अंदर हमेशा जीवन में आगे बढ़ते रहने और कुछ कर दिखाने का जज्बा रहता हैं. ये लाइफ में कई बड़े मुकाम हासिल करते हैं. इनके ऊपर माता पिता को गर्व होता हैं. ये परिवार का नाम रोशन करते हैं.
7. ये कभी हार ना मानने वाली सोच रखते हैं. इनके जीवन में कितनी भी मुसीबतें क्यों ना आ जाए ये उनसे घबराते नहीं हैं बल्कि उसका हल खोजने की कोशिश करते हैं. यही चीज इन्हें सफलता का स्वाद चखने में मदद करती हैं. ये अपने कामो से कई लोगो के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनते हैं. इनका नाम हर जगह याद किया जाता हैं.
तो दोस्तों ये थी वो ख़ास विशेषताएँ जो अक्सर कुंभ राशि के जातकों में देखने को मिलती हैं. यदि आपको ये जानकारी पसंद आई तो इसे दूसरों के साथ शेयर जरूर करे.