निधन से ठीक पहले सुषमा ने किया था साल्वे को फोन, कहा- ‘कल आकर अपनी एक रुपये फीस ले जाइएगा’
विश्व पटल पर पाकिस्तान को आंख दिखाने वाली भारत की बेटी सुषमा स्वराज का मंगलवार की देर रात को निधन हो गया, जिस पर लोगों का विश्वास कर पाना थोड़ी देर के लिए मुश्किल रहा, लेकिन सच्चाई तो यही है कि अब वे हमारे बीच नहीं रही। देर रात जब उनके निधन की खबर सामने आई, तो लोगों को बड़ा झटका लगा। हालांकि, सुषमा स्वराज लंबे समय से बीमार चल रही थी, लेकिन उनका यूं जाना…शब्दहीन है। जी हां, सुषमा स्वराज का जाना न सिर्फ बीजेपी के लिए बड़ी क्षति है, बल्कि भारतीय राजनीति के लिए भी ये एक बड़ा झटका है।
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश गमगीन है, लेकिन जाने से पहले उन्होंने जो जो किया, उसे जानकर प्रत्येक देशवासियों की आंखों में आंसू आ गए। फिर चाहे सुषमा स्वराज का पीएम मोदी को आखिरी ट्वीट या फिर फेमस वकील हरीश साल्वे को आखिरी फोन कॉल, जिसके बारे में जानने के बाद हर किसी की आंखें भर आई। दरअसल, सुषमा स्वराज जाधव का मामला देख रही थीं, जिससे जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी पर वे नज़र रखती थी और इसी वजह से उन्होंने वकील हरीश साल्वे को फोन किया था।
साल्वे को फीस देना चाहती थी सुषमा स्वराज
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुषमा स्वराज ने मंगलवार की रात 8 बजकर 50 मिनट पर हरीश साल्वे को फोन किया था और उन्हें कल यानि आज मिलने के लिए कहा था। दरअसल, सुषमा स्वराज हरीश साल्वे को उनकी फीस एक रुपया देना चाहती थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। बता दें कि हरीश साल्वे ने महज एक रुपये के फीस में इंटरनेशनल कोर्ट में जाधव की पैरवी की थी, जिसकी वजह सुषमा स्वराज उनकी फीस उन्हें देना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
फोन कॉल के एक घंटे बाद ही हो गया निधन
वकील हरीश साल्वे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सुषमा स्वराज ने उन्हें फोन करके मिलने के लिये बुलाया था और मैं भी उनसे मिलने के लिए जाने वाला था, क्योंकि वह एक रुपया बहुत ही ज्यादा अमूल्य था, लेकिन उसके एक घंटे बाद ही उनके निधन की खबर आ गई, जिसके बाद मैं फफक फफक के रोने लगा। साल्वे ने कहा कि मैंने फोन कॉल पर कहा था कि मैं आपसे मिलने ज़रूर आऊंगा, लेकिन मुझसे मिले बिना ही वे चली गई।
देर रात हुआ एम्स में हुआ निधन
मंगलवार की देर रात को सुषमा स्वराज को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उनकी हालत नाजु़क हो गई और करीब 11 बजे उनके निधन की खबरें सामने आने लगी। बता दें कि सुषमा स्वराज ने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली, जहां उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद भर्ती कराया गया था। याद दिला दें कि अस्वस्थ होने की वजह से सुषमा स्वराज इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ी थी, लेकिन राजनीति में सक्रिय थीं और अब वे हमें छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए चली गई।