Trending

एक छोटी सी बच्ची ने कही ऐसी बात जिसे सुन आपकी बोलती बंद हो जाएगी… वीडियो देखें!

‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता’ जहाँ नारियों की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं, ये सूक्ति हमारे देश की महान परम्परा को व्यक्त करती है, लेकिन कालांतर में हमारी परम्पराएँ और आस्था कहीं छीन गई जिसका नतीजा ये हुआ कि हमारे समाज में कुरीतियाँ और बुराइयाँ पनपीं और जनसाधारण में व्याप्त हो गयीं.

हमारे समाज में दहेज प्रथा, महिलाओं के लिये पर्दा प्रथा और बेटियों को बोझ समझने जैसी कई प्रथाओं ने जन्म ले लिया जिसके पीछे हमारे स्वार्थ के अलावा कुछ और नहीं रह गया. ये कुरीतियाँ आज भी हमारे समाज और देश के कई हिस्सों में हैं.

हमारा देश विकास तो कर रहा लेकिन बावजूद इसके इन कुरीतियों और गलत मानसिकता से नहीं निकल पा रहा, एक छोटी सी बच्ची कुछ सवाल कर रही है, इन्हीं कुरीतियों, प्रथाओं और मानसिकता पर, उसके सवाल सुनकर आप चुप हो जायेंगे और आपको एहसास होगा कि आप कुछ बोलने के काबिल ही नहीं रहे.

देखिए वीडियो-

https://www.facebook.com/298341823854869/videos/367435413612176/

Back to top button