Spiritual

किचन में खाना बनाने के बाद चूल्हे पर रख दे ये खास चीज, कभी नहीं जाएगी घर की बरकत

हर व्यक्ति यही चाहता हैं कि उसके घर में दिन दुगुनी और रात चौगुनी तरक्की हो. हालंकि ऐसा सभी के साथ हो यह जरूरी नहीं हैं. ऐसा नहीं हैं कि अपने घर को तरक्की पर ले जाने के लिए कोई मेहनत नहीं करता हैं. आमतौर पर सभी दिन रात काम करते हैं और उनकी कोशिश भी यही होती हैं कि उनका परिवार सुख और सुख सुविधाओं के साथ रहे. लेकिन दिक्कत तब आती हैं जब आपकी किस्मत ही खराब होती हैं. ये बुरा भाग्य जब हाथ पैर धो किसी के पीछे पड़ता हैं तो सभी काम बेकार होने लगते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने घर के दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं.

हमारा आज का ये उपाय आपके घर के किचन से जुड़ा हुआ हैं. किचन एक ऐसा कमरा होता हैं जिसका कनेक्शन घर के सभी लोगो से होता हैं. इसमें बनने वाला खाना सबके पेट में जाता हैं. ऐसे में किचन के अंदर की उर्जा (सकारात्मक या नकारात्मक) पुरे घर की आर्थिक और मानसिक स्थिति पर असर डालती हैं. दूसरा एंगल ये भी हैं कि हर किचन में अन्नपूर्णा देवी का वास होता हैं. ऐसे में यदि आप उन्हें प्रसन्न रखना चाहते हैं तो किचन में एक पॉजिटिव माहोल का होना बेहद जरूरी हैं. अगर नेगेटिव वातावरण रहेगा तो अन्नपूर्णाजी नाराज़ हो सकती हैं. ऐसे में यदि आप रोजाना खाना बनाने के बाद एक छोटा सा काम कर दिया करेंगे तो आपकी सभी समस्यां का एक साथ हल हो जाएगा और घर की बरकत भी कभी कम नहीं होगी.

लगभग हर घर में रोटियां जरूर बनती हैं. ऐसे में जब आपकी रोटियां पूरी बन जाए और आप अपना तवा बंद करे तो आटे का एक छोटा सा टुकड़ा चपटा कर इस तवे पर रख दीजिये. चुकी तवा गर्म रहेगा इसलिए ये कुछ देर में सिख भी जाएगा. इसके बाद इस सीके हुए आते के टुकड़े को आप अपने गैस के चूल्हे पर भोग स्वरुप रख दीजिये. ये भोग आप अपने किचन में घूम रही अच्छी और बुरी शक्तियों को लगाते हैं. इससे वे आपके काम में बाधा नहीं डालती हैं और आपके घर में शांति भी बनाए रखती हैं. ये एक प्रकार से उन शक्तियों के लिए सम्मान प्रकट करना भी होता हैं. आपके इस जेस्चर से वे खुश होती हैं और घर में कोई भी नेगेटिव गतिविधियाँ नहीं होने देती हैं. इस तरह किचन में सिर्फ पॉजिटिव वातावरण ही रहत हैं जिससे अन्नपूर्णा देवी भी प्रसन्न हो जाती हैं. इस तरह आपके घर बरकत की कभी कोई कमी नहीं होती हैं. उल्टा घर तरक्की करने लगता हैं.

एक और बात का ध्यान रहे कि चूल्हे पर आप ने जो आटे का टुकड़ा रखा हैं उसे बद में फेंके नहीं बल्कि किसी जानवर जैसे कुत्ता, गाय या कौआ को खिला दे. इससे अन्न का नुकसान भी नहीं होगा और आपको पुन्य भी लग जाएगा. जिस दिन आपके घर रोटी ना बने उस दिन आप चूल्हे पर कोई अन्य खाद्य सामग्री भी रख सकते हैं. ऐसे यदि आप सुबह और शाम दोनों समय खाना बनाने के बाद करते हैं तो आपको बहुत लाभ होगा.

Back to top button