जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने पर खुश हुआ बॉलीवुड, अनुपम से लेकर कंगना ने कही ये बात
सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का एलान करते ही पूरा देश खुशी से झूम उठा. कल राज्यसभा में हंगामे के बीच अमित शाह ने धारा 370 हटाने का एलान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा. इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी धारा 370 हटाने के लिए संविधान आदेश 2019 के तहत अधिसूचना जारी कर दी. यह खबर आते ही पूरे देश के साथ-साथ बॉलीवुड भी जश्न में डूब गया. ऐसे में कुछ फिल्मी सितारों ने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की है.
अनुपम खेर
I HAVE WOKEN UP IN NY TO THE BEST NEWS OF MY LIFE ABOUT KASHMIR. AND ON THE DAY MY AUTOBIOGRAPHY #LessonsLifeTaughtMeUnknowingly RELEASES! WHAT BETTER GIFT LIFE STORY OF A KASHMIRI BOY COULD GET. THANK YOU GOD, #GovtOfIndia, PM @narendramodi, @AmitShah. CONGRATULATIONS INDIA.????
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 5, 2019
बता दें बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर मूल रूप से कश्मीरी हैं. हालांकि, उनका परिवार अब कश्मीर में नहीं रहता. इस निर्णय के बाद अनुपम ने ट्वीट करके कहा, “मैं न्यूयॉर्क में कश्मीर को लेकर अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी के साथ जागा हूं. अपनी ऑटोबायोग्राफी #लेसंस लाइफ टॉट मी अननोइंगली की रिलीज़ पर एक कश्मीरी लड़के के लिए इससे बेहतर गिफ्ट क्या हो सकता है. भगवान तेरा शुक्रिया, भारत सरकार, नरेंद्र मोदी और अमित शाह का भी. बधाई हो इंडिया”.
परेश रावल
Today is the true and complete independence of our https://t.co/CEekEmALtf in the true sense of the word INDIA becomes ONE !!! jai Hind .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 5, 2019
वहीं, परेश रावल ने ट्वीट किया, “आज वास्तव में मातृभूमि को आजादी मिली है. आज भारत असल में एक शब्द हो पूरा हो पाया है”.
विवेक शर्मा
सावन का पहला सोमवार- चंद्रयान-2,
दूसरा सोमवार-3-तलाक,
तीसरा सोमवार-35A-370?
लग रहा है महादेव तांडव मुद्रा में हैं l
हरहर महादेव?
मोदी है तो मुमकिन है।
Historical Day For India #KashmirAazadHua
जय हिंद। जय माँ भारती।— विवेक शर्मा (Vivek Sharma) (@MainVivekSharma) August 5, 2019
फिल्म ‘भूतनाथ’ के डायरेक्टर विवेक शर्मा ने कहा, “लग रहा है महादेव तांडव मुद्रा में हैं. मोदी है तो मुमकिन है”.
दिया मिर्जा
My thoughts are with #Kashmir. Praying for peace ?? #KashmirNeedsAttention
— Dia Mirza (@deespeak) August 5, 2019
अभिनेत्री दिया मिर्जा ने कहा, “मेरे विचार कश्मीर के साथ है. शांति के लिए प्रार्थना करती हूं”.
कोइना मित्रा
Kashmir is Lord Shiva’s home.
It’ll remain our Playground forever!!!#IndianarmyinKashmir #IndiaForKashmir #IndiasKashmir— Koena Mitra (@koenamitra) August 5, 2019
एक्ट्रेस कोइना मित्रा ने ट्वीट किया, “कश्मीर भगवान शिव का घर है. अब यह हमेशा के लिए हमारा है”.
कमाल आर खान
India will never ever have more clever and powerful politicians than #AmitShah Ji and #Narendramodi Ji! They both are the biggest example of true friendship. They both didn’t leave each other in a very bad time also and this is why, today, they are ruling the country. #Salute ?
— KRK (@kamaalrkhan) August 5, 2019
कमाल आर खान ने कहा, “भारत में कभी भी अमित शाह और नरेंद्र मोदी से ज्यादा चतुर और ताकतवर राजनेता नहीं होगा. वे दोनों सच्ची दोस्ती के सबसे बड़े उदाहरण हैं. वे दोनों एक दूसरे का साथ बुरे समय में भी नहीं छोड़ते और यही कारण है कि आज वे देश पर शासन कर रहे हैं”.
पायल रोहतगी
Congratulations to all Indians ?#370gaya #StandwithKashmir #PayalRohatgi pic.twitter.com/OVFCi6UCO5
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) August 5, 2019
वहीं, एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने अपनी एक विडियो शेयर करके इस फैसले पर खुशी जाहिर की.
कंगना रनौत
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने इन्स्टाग्राम पेज पर लिखा, “आतंकवाद मुक्त भारत बनाने की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम है. अगर इस असंभव काम को कोई कर सकता था तो वह सिर्फ मोदी ही हैं. मैं इस ऐतिहासिक दिन पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देती हूं”.
गुल पनाग
370 gone!
That was an incredibly bold move.
Good luck @PMOIndia @HMOIndia ?— Gul Panag (@GulPanag) August 5, 2019
एक्ट्रेस गुल पनाग ने कई ट्वीट्स किये हैं, जिसमें उन्होंने लिखा, “370 गया, यह एकदम अतुलनीय कदम है. शुभकामनाएं”.
पढ़ें कश्मीर पर सरकार के फैसले से गदगद हुए अनुपम खेर, कहा- ‘370 एक कैंसर था, जिसका इलाज मोदी…’