Bollywood

4 साल की उम्र में ही पिता की राह पकड़ चुके थे आदित्य, कुछ फिल्मों के बाद ठप हो गया करियर

बॉलीवुड में बहुत से ऐसे सितारे हैं जिनके बच्चों ने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया था। मगर जब असल करियर दिखाने का मौका मिला तो दर्शकों ने उन्हें दर-किनार कर दिया। कुछ ऐसा ही रहा बॉलीवुड के दमदार सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण के साथ, जिन्होंने बहुत कम उम्र से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख लिया था और 4 साल की उम्र में ही पिता की राह पकड़ चुके थे आदित्य, मगर अब उनका करियार दूर-दूर तक साथ नहीं दे रहा।

4 साल की उम्र में ही पिता की राह पकड़ चुके थे आदित्य

6 अगस्त, 1987 को मुंबई में जन्म लेने वाले आदित्य नारायण के पिता उदित नारायण ने 90 के दशक में जो धमाल अपने गानों से मचाया वो हर किसी के बस की बात नहीं। उनके बेटा आदित्य भी वहां तक नहीं पहुंच पाया। 4 साल की उम्र में आदित्य अपने पिता के साथ गाना गाने लगे थे और इससे पहले फिल्मों में धीर-धीरे कैमियो करना शुरु कर दिया था। आदित्य नारायण ने सलमान खान के साथ जब प्यार किसी से होता है और शाहरुख खान के साथ परदेस जैसे सफल फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में आदित्य ने गाने भी गाए हैं।

इसके अलावा आदित्य अपने पिता के साथ हमेशा रिकॉर्डिंग रूम में जाकर संगीत की बारीकियों को सीखते थे। आदित्य नारायण ने कल्याणजी वीरजी शाह से गायिकी की ट्रेनिंग ली थी और उस दौरान आदित्य लिटिल वंडर्स कॉन्सर्ट के दौरान गाया करते थे। लिटिल वंडर्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म हुआ करता था जहां पर बच्चे किसी भी तरह की कला का प्रदर्शन कर सकते थे और आदित्य ने 300 बार से ज्यादा यहां पर परफॉर्म किया था।

साल 1992 में आदित्य नारायण ने बतौर प्लेबैक सिंगर गाना गाया और वो एक नेपाली फिल्म मोहिनी का गाना था। साल 1995 में आदित्य ने पहली बार अपने पिता के साथ फिल्म अकेले हम अकेले तुम में टाइटल सॉन्ग गाया था। आदित्य ने आशा भोसले के गाए गाने रंगीला में भी कैमियो किया था और इन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम भी किया है। साल 1995 में आदित्य लिटिल वंडर्स ग्रुप के साथ परफॉर्म कर रहे थे तभी सुभाष घई ने उन्हें फिल्म परदेस के लिए साइन किया था।

एडल्ट के रूप में किया इन फिल्मों में काम

आदित्य नारायण ने बचपन में जितनी लोकप्रियता बटोरी उतनी बड़े होकर नहीं मिल पाई। साल 2009 में फिल्म शापित में मुख्य किरदार में नजर आए। निर्देशक विक्रम भट्ट की इस फिल्म में आदित्य ने 4 गाने गाए और उन्हें आदित्य ने खुद लिखे थे। आदित्य के गाने हिट हुए लेकिन वो फ्लॉप हो गए। इसके बाद वे रिएलिटी शोज को होस्ट करने लगे और आज भी वही कर रहे हैं। आदित्य ने 16 भाषाओं में गाने गाए हैं। और हाल ही में खतरों के खिलाड़ी सीजन-9 में एक स्टंट सीन शूट करते समय घायल हो गए थे फिलहाल वे ठीक हैं।

Back to top button