Bollywood

इन बीमारियों से जूझ रही है ये एक्ट्रेस, ट्वीट करके फैंस से कहा- ‘हमेशा डर बना रहता है कि…’

इंसान कभी भी किसी भी परेशानियों से घिर सकता है। फिर वो किसी व्यक्ति द्वारा दी गई परेशानी हो या फिर ईश्वर द्वाार दी हुई कोई बीमारी हो, हर कोई इससे दूर भागता है लेकिन जिसे जब जो होना होता है वो हो ही जाता है। कुछ इसी तरह से बीमारी को झेल रही पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया जमील जिन्होंने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक बात शेयर की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि वो एक नहीं दो बीमारियों से जूझ रही हैं और इसके बाद भी वे कामों में व्यस्त हैं। ये बात बताकर नादिया ने दूसरों के लिए एक मिसाल कायम की है।इन बीमारियों से जूझ रही है ये एक्ट्रेस, खुद दी इसकी जानकारी।

इन बीमारियों से जूझ रही है ये एक्ट्रेस

नदिया ने बच्चों की भलाई के लिए मानवतावादी प्रयासों में जुटकर बहुत से लोगों का भला किया है। नादिया ने काफी उपलब्धियां हासिल की लेकिन इन दिनों वे खुद बीमार हो गई हैं। ‘ उनके इस जज्बे को सलाम किया जाता है क्योंकि वे इस हालत में भी काम कर रही हैं और अपने फर्ज को प्राथमिकता देना हर किसी को नहीं आता। इंसान किसी भी परेशानी में हो लेकिन उन्हें अपने फर्ज को सबसे आगे रखना चाहिए, तभी वो सबसे आगे निकलता है। उन्होने ट्वीट करके लोगों को बताया, ये रहा उनका ट्वीट-

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मैं मिरगी और चक्कर आने की बीमारी से जूझ रही हूं, ये जीवन को खतरा पैदा करने वाली बीमारी नहीं है बल्कि कभी-कभी इनसे जिंदगी बहुत चुनौतीपूर्ण बन जाती है। चक्कर आना एक कष्टकारी बीमारी है और इसमें आसपास की चीजें घूमने लगती है। इससे नींद भी कम आती है और हमेशा घबराहट बनी रहती है। रोशनी और तेज आवाजों से डर लगता है हालांकि फिर भी चीजें चलती रहती हैं।’

पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं नादिया

टीवी शो बेहद में किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस की हिम्मत को सलाम किया जाता है जिससे वे डर तो रही हैं लेकिन हिम्मत नहीं हार रहीं। आपको बता दें कि नादिया पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और इन्होंने मेरी जान, रात चली है झूम के और बालू माही जैसे की सुपरहिट सीरियल में काम किया है। इसके अलावा यश चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म वीर जारा में इन्हें रानी मुखर्जी वाला किरदार ऑफर किया गया था लेकिन इनके पास डेट नहीं थी और ये फिल्म में काम नहीं कर पाईँ। बाद में रानी को ये ऑफर किया गया और उन्होंने बहुत ही बेहतरीन तरीके से पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाया था।

Back to top button