Jokes

जोक्स: एक नेता बेटे के फेल होने पर लड्डू बांट रहा था, टीचर- आपका बेटा फेल हो गया है और आप…

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

डाकू (लड़की से)- तेरा नाम क्या है लड़की?

लड़की- एंजल प्रिया

डाकू- एंजल प्रिया तो मेरी एक फेसबुक फ्रेंड का भी नाम है,

जा तुझे छोड़ दिया

डाकू (लड़के से)- तेरा नाम क्या है लड़के?

लड़का- नाम तो मेरा कल्लू है पर प्यार से लोग मुझे भी

फेसबुक पर ‘एंजल प्रिया’ ही कहते हैं.

एक नेता बेटे के फेल होने पर लड्डू बांट रहा था.

टीचर- नेता जी, आपका बेटा फेल हो गया है

और आप लडडू खिला रहे हो?

नेता जी- क्योंकि 70 लड़कों की क्लास में 60 फेल हैं,

बहुमत तो मेरे बेटे के साथ है.

 

बाप अपने कुंवारे बेटे से बोलता है.

बाप- बेटा बाहर गली में देखो ढो़ल किसके घर बज रहे हैं?

कुंवारा बेटा- जिसके मां-बाप समझदार हैं,

उनके घर बज रहे हैं.

इसके बाद 150 किमी प्रति घंटा की स्पीड से

उड़ती हुई चप्पल उसके कान पर जा लगी…

एक बार एक रेलगाड़ी में लिखा था, “रेलवे आपकी अपनी संपत्ति है”

एक चोर ने यह पढ़ा तो पंखा उतारा और लिख दिया, “मैं इस संपत्ति में से

अपना हिस्सा ले जा रहा हूं”

 

ऑपरेशन के बाद पेशेंट बोला, “डॉक्टर साहब, क्या अब मैं रोगमुक्त हूं?”

सामने से जवाब मिला…

“बेटा, डॉक्टर साहब तो धरती पर ही रह गए…मैं तो चित्रगुप्त हूं”

गर्लफ्रेंड उदास बैठी थी.

बॉयफ्रेंड- तबीयत ठीक नहीं है क्या? डॉक्टर को दिखा लो

गर्लफ्रेंड- दिखाया था डॉक्टर को

बॉयफ्रेंड- क्या बताया उसने?

गर्लफ्रेंड- बोल रहा था…खून में शॉपिंग की कमी है,

थोड़ा मॉल वगैरह घूम कर आओ…मूड बदलेगा तो ठीक

हो जाओगी

बॉयफ्रेंड बेहोश….

 

भोली भाली पत्नियों का सबसे सुंदर डायलॉग.

“ये पीते नहीं हैं जी…दरअसल इनके दोस्त ही नालायक हैं”

लेकिन उस बेचारी को क्या मालूम कि “अपना गंगाधर ही शक्तिमान है”

इंटरव्यू लेने वाले बॉस ने एक शादीशुदा जोड़े से पूछा..

बॉस (पति से)- आपने शादी क्यों की?

पति- बस ऐसे ही मस्ती के लिए

बॉस (पत्नी से)- और आपने क्यों की?

पत्नी- इनकी मस्ती उतारने के लिए

 

एक पागल खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था.

दूसरा पागल- ये क्या है?

पहला- लव लेटर है

दूसरा- मगर ये तो खाली है

पहला- आजकल बोलचाल बंद है

मां अपने छोटे बच्चे को सुला रही थी.

मां- सो जा वर्ना गब्बर आ जाएगा

बेटा- पहले 1000 रुपये दो

मां- 1000 रुपये किस बात के?

बेटा- वर्ना में पापा को बता दूंगा कि रोज

रात को यहां गब्बर आता है!!!

पढ़ें जोक्स: पप्पू अपने पलटन का नेत्तृत्व करते हुए सीमा पर लड़ रहा था, तभी एक जवान ने आकर कहा…

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि इन मजेदार जोक्स ने आपका भरपूर मनोरंजन किया होगा. पोस्ट पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button