500 करोड़ के बजट से बन रही रामायण, ऋतिक बन सकते हैं राम, जाने कौन होगी सीता?
इन दिनों बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर किसी भी फिल्म को सुपरहिट करने के लिए एक ‘बायोपिक’ बनाने का फार्मूला बहुत चल रहा हैं. किसी भी फेमस पर्सनालिटी को लेकर उसके ऊपर फिल्म बनाकर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ढेर सारा पैसा कमा रहे हैं. ऐसे में आपको जान ख़ुशी होगी कि बॉलीवुड में एक बड़े बजट के साथ भगवान श्रीराम पर आधारत ‘रामायण’ पर एक फिल्म बनने जा रही हैं. वैसे तो आप ने रामायण के ऊपर अभी तक कई सारी फ़िल्में और टीवी सीरियल देखे होंगे. हालाँकि ये सभी पुराने जमाने में बने हुए हैं. इनका बजट भी कम हैं और इसे बनाने में इस्तेमाल की गई फिल्म तकनीक भी पुरानी हैं. ऐसे में फिल्म डायरेक्टर नितेश तिवारी जल्द ही रामायण के ऊपर बड़े बजट वाली फिल्म बनाने जा रहे हैं.
ख़बरों की माने तो नितेश की इस रामायण फिल्म का बजट 500 करोड़ के सासपास हो सकता हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं रामायण में ‘राम’ की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में श्रीराम का रोल निभाने वाले आर्टिस्ट में भी दम होना चाहिए और वो उनकी पर्सनालिटी को भी शूट करना चाहिए. एक अन्य खबर की माने तो नितेश अपनी इस ‘रामायण’ फिल्म में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन को ‘राम’ की भूमिका निभाने के लिए कास्ट कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार फिलहाल इस विषय को लेकर ऋतिक और नितेश के बीच बातचीत जारी हैं. इसलिए इसकी अभी तक पक्के तौर पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई हैं. यदि सब कुछ सही रहा तो ऋतिक रोशन इस बड़े बजट वाली रामायण में भगवान राम के अवतार में नज़र आ सकते हैं.
श्रीराम के बाद रामायण में दूसरा अहम रोल सीताजी का रहा हैं. ऐसे में खबर ये भी हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सीता का रोल कर सकती हैं. हालाँकि इस बारे में अभी कोई कंफर्म जानकारी नहीं हैं. उम्मीद जताई जा रही हैं कि जल्द ही ऋतिक और दीपिका दोनों के इस रोल के बारे में पुख्ता जानकारी मिल सकती हैं. तब तक इन दोनों के ही फैंस को इस घोषणा का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा.
इस बात में कोई शक नहीं कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को राम सीता की जोड़ी में देखना काफी दिलचस्प रहेगा. ऋतिक की बात की जाए तो उनकी पर्सनाल्टी इतनी अच्छी हैं कि वो राम के किरदार में सटीक फीट हो जाएंगे. वहीं दीपिका की बत की जाए तो वे इसके पहले भी कई फिल्मों में रानी का किरार बखूबी निभा चुकी हैं. ऐसे में सीता के रोल में वे भी सही रहेगी. वैसे आप लोगो को क्या लगता हैं राम सीता की जोड़ी के लिए ऋतिक और दीपिका सही हैं या नहीं? या आपके हिसाब से इस रोल के लिए किसी और सितारें को लेना चाहिए? अपने जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दे.
रामायण एक ऐसा ग्रन्थ या कथा हैं जो हम सभी के दिल के करीब हैं. ऐसे में इस कहानी को बड़े पर्दे पर, बड़े बजट और विशाल सेट एवं अच्छे कंप्यूटर ग्राफ़िक्स के साथ देखने का मजा ही कुछ और होगा. आपका तो पता नहीं लेकिन हमें तो इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतज़ार हैं.