इस भारतीय लड़की से पाकिस्तानी क्रिकेटर की हो सकती है शादी, जानिये कौन है यह
भारत-पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले लेकिन उनका नाता एक-दूसरे के देश के प्रति खत्म नहीं हो सकता। इन दोनों देशों के बीच बहुत सी तकरार भी है लेकिन फिर भी यहां की लड़कियों को वहां के लड़़कों खासकर क्रिकेटर्स पसंद होते ही हैं। रीना रॉय, जीनत अमान और सानिया मिर्जा के बाद अब इस भारतीय लड़की से पाकिस्तानी क्रिकेटर की हो सकती है शादी, मगर ये लड़की और वो खिलाड़ी कौन है इसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।
इस भारतीय लड़की से पाकिस्तानी क्रिकेटर की हो सकती है शादी
अक्सर विवादों में रहने वाला देश पाकिस्तान अपनी किसी ना किसी वजह से भारतीयों की जुबान पर चढ़ ही जाता है। इस बार पाकिस्तानी क्रिकेट के तेज गेंदबाज हसन अली सुर्खियों का केंद्र बने हुए हैं। इस बार भी यह खबर खेल के मैदान के बाहर से सामने आ रही है और चर्चा ये है कि पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली हिंदुस्तान की बेटी से निकाह करने जा रहे हैं। लड़की का नाम शामिया आरजू है और वे हरियाणा के नूंह में रहती हैं। एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर नूंह की शामिया आरजू की तेज गेंदबाज हसन अली से शादी की तैयारियां भी अब जोरों से हो रही हैं और दोनों का परिवार काफी एक्साइटेड है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जन्मे हसन अली और नूंह की शामिया आरजू की ये शादी दुबई के ऐटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में होगी। शामिया के पिता पूर्व बीडीपीओ लियाकत अली हैं और उन्होंने एक प्रतिष्ठित अखबार से बात करते हुए कुछ बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि शादी 20 अगस्त को होनी है और परिवार के दस सदस्य 17 अगस्त को दुबई पहुंच जाएंगे, इनमें शामिया, बेटा अकबर अली, पत्नी रहीशा, दामाद अलताफ हुसैन, बेटी बिलकिस, भाई हनीस अहमद, बेटी मुमताज व केशर जहां सहित परिवार के कुछ खास सदस्य ही शामिल होंगे। शामिया ने मानव रचना यूनिवर्सिटी से बीटेक (ऐरोनेटिकल) की डिग्री ली है और पहले उसकी जेट ऐ एयरवेज में नौकरी लगी थी और अब फिलहाल वो तीन साल से एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर के पद पर काम करती हैं।
शामिया के पिता लियाकत अली ने बताया कि हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बंटवारे के समय पाकिस्तान के पूर्व सांसद एवं पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल उर्फ खान बहादुर और मेरे दादा सगे भाई थे। उनके परिवार फिलहाल पाकिस्तान के कसूर जिला के कच्ची कोठी नईयाकी में रह रहे हैं और उनके जरिए ही शामिया का रिश्ता तय हुआ है।। उन्होंने कहा कि बेटी की शादी तो करनी ही है चाहे इंडिया में करें या फिर पाकिस्तान में कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उनके रिश्तेदार वहां भी हैं। बंटवारे के समय हमारे रिश्तेदारों में ज्यादातर लोग पाकिस्तान की तरफ चले गए थे और आज भी उनसे बातें होती हैं तो पाकिस्तान हमारे लिए कोई पराया देश नहीं है।