Interesting

IIT-बॉम्बे की क्लास में अचानक घुस आई गाय और करने लगी ये काम, Video वायरल

गाय, इस पशु के साथ लोगो की कई तरह की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. भारत में गाय को माता का दर्जा प्राप्त हैं. हिंदू धर्म में इसे पूजा भी जाता हैं. वैसे गाय हमारे देश का सबसे कॉमन जानवर भी हैं. इसे सिर्फ लोगो के घरो में ही नहीं बल्कि सड़को पर घूमते हुए भी आसानी से देखा जा सकता हैं. हम जब भी घर से बाहर निकलते हैं तो रास्ते में एक ना एक गाय तो जरूर दिख जाती हैं. गाय का सड़को के ऊपर घूमना या दिखना बहुत ही आम बात हैं. इस बात पर कई लोग ध्यान भी नहीं देते हैं. हालाँकि क्या होगा जब यही गाय मुंबई के नामी कॉलेज में ना सिर्फ अंदर घुस जाए बल्कि क्लास रूम तक भी पहुँच जाए. यक़ीनन पढ़ाई के बीच अचानक क्लास में गाय का घुस जाना कोई आम नज़ारा नहीं हैं. ये देख किसी के भी होश उड़ जाएंगे.

बस ऐसा ही कुछ IIT-बॉम्बे की एक क्लास में भी हुआ हैं. दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक विडियो बड़ा ही तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. ये विडियो IIT-बॉम्बे के एक क्लासरूम का बताया जा रहा हैं. इस विडियो में टीचर स्टूडेंट को क्लास में पढ़ाते हुए दिखाई देते हैं. हालंकि इसी बीच अचानक से क्लासरूम में एक गाय घुस आती हैं. इस गाय को क्लास में देख स्टूडेंट्स और टीचर सभी हैरान रह जाते हैं. इसके बाद ये गाय क्लास में आराम से टहलने लगती हैं. ये जब बेंच के पास से होकर गुजरती हैं तो एक स्टूडेंट डर भी जाता हैं और पीछे हट जाता हैं. ये पूरा नज़ारा देखने में बड़ा ही विचित्र और फनी दोनों ही था. इसे क्लास के ही एक छात्र ने मोबाइल में रिकॉर्ड भी कर लिया. जो अब इंटरनेट पर बहुत वायरल भी हो रहा हैं.

 

अब जब ऐसी चीज का कोई विडियो वायरल होगा तो यक़ीनन सोशल मीडिया पर लोग मिम्स भी बनाएँगे. ऐसे में क्लास में घुसी गाय को देख लोगो ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने कहा “IIT जाने के लिए स्टूडेंट्स रात दिन कई साल मेहनत करते हैं और ये गाय बड़ी आसानी से अंदर चले गई. गज़ब.” फिर एक यूजर ने ह्यूमर के साथ बताया कि आखिर गाय अंदर कैसे गई. उसने लिखा “गाय ने पहले GATE क्रैक किया, फिर एंट्रेंस क्लियर की, इसलिए वो अब क्लास में हैं.” यहाँ यूजर ने GATE एग्जाम और दरवाजे शब्द के साथ जोक बनाया. फिर एक महिला यूजर लिखती हैं “IIT-बॉम्बे सुर्ख़ियों में आया भी तो सिर्फ की गाय की वजह से, मतलब एक गाय ने इसकी साड़ी लाइम लाइट चुरा ली.” एक ने ट्वीट किया “लगता हैं इस गाय ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ो योजना को सीरियसली ले लिया हैं. अब इसे भी पढ़ना लिखना हैं.

गाय को लेकर इसी तरह के और भी कई मजेदार जोक्स आने लगे. बरहाल आप इस फनी विडियो को यहाँ देख सकते हैं. यदि आपको विडियो पसंद आए तो इसे दूसरों के साथ शेयर करना ना भूले. साथ ही हमें ये बताए कि यदि आपकी क्लास में इस तरह गाय घुस आए तो आपका रिएक्शन क्या होगा.

देखे विडियो:

Back to top button