Spiritual

हनुमान जी की पूजा करते समय जरूर पढ़ें इन मंत्रों को, दूर हो जाएंगे सारे संकट

हनुमान जी को संकट मोचक के नाम से भी जाना जाता है। हनुमान जी की पूजा करने से और इनके नाम का जाप करने से सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है और जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। हनुमान जी की पूजा करते समय आप इनके सभी 12 नामों का जाप जरूर किया करें। ऐसा करने से आपके जीवन के सारे दुख और तकलीफें दूर हों जाएंगी।

हनुमान जी के 12 नाम :

1. ॐ हनुमान
2. ॐ अंजनी सुत
3. ॐ वायु पुत्र
4. ॐ महाबल
5. ॐ रामेष्ठ
6. ॐ फाल्गुण सखा
7. ॐ पिंगाक्ष
8. ॐ अमित विक्रम
9. ॐ उदधिक्रमण
10. ॐ सीता शोक विनाशन
11. ॐ लक्ष्मण प्राण दाता
12. ॐ दशग्रीव दर्पहा

इस तरह से करें इनके नामों का जाप –

  • आप मंगलवार के दिन मंदिर में जाकर सबसे पहले हनुमान जी के सामने एक घी का या तेल का दीपक जला दें। दीपक जलाने के बाद आप हनुमान जी के सामने एक लाल रंग का फूल अर्पित कर दें।
  • इसके बाद आप हनुमान जी के सभी 12 नामों का जाप करें। एक नाम का जाप आप 11 बार करें।
  • नामों का जाप करने के बाद आप हनुमान चालीसा पढ़ लें।
  • हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद आप हनुमान जी के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद ले लें।
  • आप चाहें तो अपने घर में भी हनुमान जी के 12 नामों का जाप कर सकते हैं। आप मंगलवार के दिन अपने पूजा घर में दीपक जला दें और फिर इन नामों का जाप करें।

इन नामों को पढ़ने से मिलता है ये फायदे

  • हर मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से और इनके नामों का जाप करने से शरीर को रोग नहीं लगते हैं।
  • सच्चे मन से हनुमान का नाम लेने से मान सम्मान बढ़ता है और हर कार्य में सफलता मिलती है।
  • जीवन में कोई कष्ट होने पर आप हनुमान के इन नामों का जाप कर लें। हनुमान के नाम का जाप करने से सभी कष्टों से निजात मिल जाती है।
  • रात के समय हनुमान के इन 12 नामों का जाप करने से शुत्र पर विजय हासिल होती है।
  • सुबह उठते ही इन 12 नामों को बोलने से व्यक्ति का हर कार्य सफल हो जाता है।
  • धनवान होने की चाहता रखने वाले लोग हनुमान जी के नामों का जाप दोपहर के समय करें। जबकि शाम के समय इन नामों का जाप करने से पारिवारिक सुखों की प्राप्ति होती है।
  • 12 पीपल के पत्ते लेकर उन पर हनुमान के 12 नामों को लिखकर पानी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपके ग्रह शांत हो जाएंगे।

करें इन मंत्रों का जाप –

ॐ तेजसे नम: ।

ॐ प्रसन्नात्मने नम: ।

ॐ शूराय नम: ।

ॐ शान्ताय नम:।

ॐ मारुतात्मजाय नमः ।

ऊं हं हनुमते नम: ।

हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:. अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।

हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।

ऊँ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

मंत्र : ऊँ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।

ऊपर बताए गए मंत्रों का जाप आप कम से कम 21 बार करें। ये बेहद ही चमत्कारी मंत्र हैं और इन मंत्रों का जाप करने से आपका भाग्य एकदम खुल जाएगा। इन मंत्रों का जाप मंगलवार के दिन करने से विशेष लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें – वशीकरण मंत्र

Back to top button