Jokes

मजेदार जोक्स: नए सर ने क्लास में एक बच्चे से पूछा, सर- एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?

भागदौड़ भरी इस जिंदगी में किसी को हंसाना बहुत कठिन माना जाता है. किसी का दिल तो आसानी से दुखाया जा सकता है पर किसी को खुशियां देना मुश्किल काम है. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

कर्मचारी- बॉस, आप ऑफिस में सिर्फ शादीशुदा

लोगों को ही क्यों रखते हैं?

साहब- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत भी होती है

और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती

सुहागरात वाले दिन पति अपनी पत्नी के गोद में लेटा हुआ था.

पत्नी ने प्यार से अपने पति से पूछा..

पत्नी- कैसा लग रहा है जी?

पति- ऐसा लग रहा है जैसे भगवान विष्णु

शेषनाग की गोद में लेटे हों.

पप्पू पेट्रोल पंप पर जाकर कहता है…

पप्पू- अरे भाई, जरा एक रुपये का पेट्रोल डाल दो

सेल्समैन- भाई, इतना पेट्रोल डलवाकर जाना कहां है?

पप्पू- अरे यार, कहीं नहीं जाना…हमें तो ऐसे ही पैसे

उड़ाने की आदत है.

 

नए सर ने क्लास में एक बच्चे से पूछा…

सर- एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?

लड़का- आलिया भट्ट

सर छड़ी हाथ में लेकर, “ये सीखे हो?”

दूसरा लड़का- ये तोतला है सर, आर्यभट्ट बोल रहा है

पप्पू ने एक मशहूर सेठ को फोन लगाया

पप्पू- ओ सेठ 20 लाख रुपया भिजवा दे नहीं तो…

सेठ- आप कौन बोल रहे हो भाया?

पप्पू- मैं एरिया का भाई बोल रिया हूँ

सेठ- अच्छा आपकी बहन का नाम एरिया है क्या!

पप्पू बेहोश….

सोहन (मोहन से)- यार तुम कल इतने दुखी क्यों थे?

मोहन- मेरी पत्नी ने 5 हजार रुपये की साड़ी ले ली थी

सोहन- और आज इतना खुश क्यों हो रहे हो?

मोहन- मेरी पत्नी वो साड़ी पहनकर तुम्हारी

पत्नी से मिलने जा रही है.

निकाह के दौरान मौलवी ने आवाज लगाते हुए कहा…

मौलवी- इस शादी पर किसी को कोई ऐतराज़?

एक आवाज़ आई, “हाँ, मुझे है”

मौलवी ने आवाज लगाने वाले को झिड़कते हुए

कहा, “अमां यार तुम चुप रहो… तुम दूल्हे हो, तुम्हें तो

ज़िन्दगी भर रहेगा!!”

 

पत्नी- कोई नया शेर सुनाओ?

पति- संगमरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को..

पत्नी (ख़ुशी से)- आगे?

पति- बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पे रख दिया

 

डॉक्टर ने मरीज़ की जांच करने के बाद कहा..

डॉक्टर- आपको कोई पुरानी बीमारी है, जो आपके शरीर

को धीरे धीरे खा रही है…

मरीज़- डॉक्टर साहब! थोड़ा धीरे बोलिये, वो  बाहर ही बैठी है…

अध्यापक (छात्र से)- बताओ तुम इतिहास में किस पुरूष से

सबसे ज्यादा नफरत करते हो?

बच्चा- राजा राम मोहन राय से.

अध्यापक- क्यूं?

बच्चा- उन्होंने ही बाल विवाह बंद करवाया था.

वरना आज हम भी बीवी-बच्चे वाले होते!

पढ़ें मजेदार जोक्स: मियां बीवी में झगड़ा हुआ, दूसरे दिन सुबह पति ने अपनी बीवी को दूध का गिलास दिया

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको इन मजेदार जोक्स ने गुदगुदाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button