कबीर सिंह की आलोचना पर शाहिद ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘संजू में 300 लड़कियों की बात हुई तो…’
साल 2019 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म में शामिल हुए कबीर सिंह को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिस पर अब शाहिद कपूर ने बड़ा बयान दिया है। जी हां, शाहिद कपूर ने अपनी सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह को लेकर हुए विवाद पर बड़ा बयान देते हुए आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। फिल्म कबीर सिंह ने अब तक 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, लेकिन आलोचकों का मुंह अभी तक बंद नहीं हुआ, जिसकी वजह से शाहिद कपूर को इस मुद्दे पर बोलना ही पड़ा। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
शाहिद कूपर की जीवन की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, कबीर सिंह में शाहिद के किरदार को लेकर भी कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। फिल्म के आलोचकों को कहना है कि कबीर सिंह महिला विरोधी फिल्म है, जोकि बैन होनी चाहिए, लेकिन तमाम विरोधों के बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल धमाल मचाया और साल 2019 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई। इस फिल्म की कमाई से न सिर्फ शाहिद कपूर हैरान हैं, बल्कि मेकर्स भी हैरान है।
शाहिद ने आलोचकों का किया मुंह बंद
फिल्म कबीर सिंह को लेकर शाहिद कपूर पर तरह तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं, जिस पर अब उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया। शाहिद कपूर ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि कई किरदार में इस तरह की कमियां रही हैं, लेकिन तब किसी ने कुछ नहीं बोला। इसके लिए उन्होंने फिल्म संजू का उदाहरण लेते हुए कहा कि इस फिल्म में एक सीन में एक पति अपनी पत्नी के सामने कहता है कि वह 300 लड़कियों के साथ रह चुका है, तो इस बार किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई।
हॉलीवुड फिल्में देखकर खुश होते हैं दर्शक
शाहिद कपूर ने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि इसी तरह की कहानी जब दर्शक हॉलीवुड फिल्मों में देखते हैं, तो तारीफों के पुल बांधते हैं, लेकिन जब बॉलीवुड में ऐसा किरदार निभाया जाता है, तो उन्हें खरी खोटी सुनाया जाता है। शाहिद कपूर ने कहा कि जब हम इस तरह का किरदार हॉलीवुड में देखते हैं, तो उसे हिम्मतवाला कहते हैं, लेकिन बॉलीवुड में देखते हैं, तो तरह तरह की बातें शुरु हो जाती है, जोकि पूरी तरह से गलत है।
पैसे कमाने के लिए फिल्म साइन करनी पड़ेगी
अपनी फीस बढ़ाने को लेकर शाहिद कपूर ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें पैसे कमाने के लिए फिल्में साइन करनी पड़ेगी ही, क्योंकि उनके पास उतना ही बैंक बैलेंस है, जितनी कबीर सिंह के पास है। शाहिद कपूर ने कहा कि हमारी फीस तो पहले से ही तय होती है, जिसके बाद फिल्म कितना भी कमाई क्यों न करें, उसका हिस्सा नहीं मिलता है, इसीलिए मुझे कमाने के लिए साइन तो करना ही पड़ेगा।