जाने कहां गुम हो गई हैं अक्षय कुमार की ये हीरोइन, कभी करती थी करोड़ों दिलों पर राज़
बॉलीवुड एक ऐसी मायानगरी है जहां हर कोई हमेशा के लिए नहीं टिकता है। यहां पर कोई एक बार एंट्री लेता है और अगर आपने अपनी सक्रीयता नहीं दिखाई तो आपका फेल होना तय हो जाता है। कुछ ऐसा ही रहा अभिनेत्री रागेश्वरी का, जिन्होंने 90 के दशक में बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया और कुछ समय बाद गायब हो गईं। ऐसे में इन्हें फिल्में मिलना कम हो गईं और जाने कहां गुम हो गई हैं अक्षय कुमार की ये हीरोइन, आजकल इस तरह काट रही हैं जिंदगी।
जाने कहां गुम हो गई हैं अक्षय कुमार की ये हीरोइन
25 जुलाई, 1972 को मुंबई में जन्मी रागेश्वरी ने 90 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री ली थी। 42 साल की हो गई एक्ट्रेस रागेश्वरी लूंबा ने अपने करियर में काफी फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें पहचान अक्षय कुमार की फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, गोविंदा की फिल्म आंखे और अभिषेक बच्चन के साथ मुंबई से आया मेरा दोस्त करके मिली। रागेश्वरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक पॉपुलर चेहरा हैं लेकिन पिछले काफी समय से वे फिल्मी दुनिया से दूर हैं। रागेश्वरी एक अच्छी अभिनेत्री तो थीं ही इसके साथ ही वे बेहतरीन सिंगर भी रह चुकी हैं।
आपको बता दें कि इनके चेहरे की मासूमियत के कारण इन्हें इंडस्ट्री में डॉल भी कहा जाता था लेकिन कुछ साल पहले वह पैरालाइसिस की शिकार हो चुकी थीं, इनके चेहरे के दाएं हिस्से में लकवा अटैक हो गया था और बहुत मुश्किल से वे ठीक हो पाईं। इससे वे ना कुछ खाती थी और ना बोल पाती थीं। बीमारी के बाद उन्होंने अपना इलाज कराया और फिजियोथैरेपी, इलेक्ट्रिकल स्टीम्युलेसन और योगा करने का पूरा ख्याल रखा, और साल भर में इन्होंने खुद को फिट कर लिया था।
रागेश्वरी इन दिनों अपने पति सुधांशु के साथ लंदन में रहती हैं और दोनों की शादी 27 जनवरी, 2014 को इंडिया में ही हुई थी। सुधांशु बिजनेमैन हैं और अब इन्हें एक प्यारी सी बेटी भी है और 42 साल की उम्र में भी योगा और एक्सरसाइज से रागेश्वरी ने खुद को फिट रखा हुआ है। रागेश्वरी ने सुधांशु के साथ अरेंज मैरिज की थी इनकी मुलाकात इनके माता-पिता ने करवाई थी औऱ फिर ये अच्छे दोस्त बन गए। कुछ समय बाद दोस्ती प्यार में बदली और इन्होंने शादी कर ली। आज रागेश्वरी अपने परिवार का ख्याल रख रही हैं और पूरा ध्यान अपनी बेटी की परवरिश मे लगा रही हैं।