अपनी बीमारी कैंसर को लेकर ऋषि कपूर का खुलासा, कहा- जब इस बारे में रणबीर को पता चला तो
ऋषि कपूर अपने ज़माने के सबसे मशहूर रोमांटिक हीरो हुआ करते थे. उन्होंने कई तरह की रोमांटिक फिल्मों में काम किया है. लेकिन दर्शकों को उनकी जोड़ी 70 के दशक में अभिनेत्री नीतू सिंह के साथ सबसे ज्यादा पसंद आई और उन्होंने साल 1980 में नीतू सिंह से शादी कर ली. बता दें, 66 साल के ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें वह बेहद कमजोर नजर आ रहे थे. ऋषि कपूर का हालचाल लेने के लिए आये दिन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज न्यूयॉर्क पहुंचते रहते हैं. बीते दिनों अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा उनसे मिलने न्यूयॉर्क गए थे.
ऋषि कपूर को न्यूयॉर्क में इलाज कराते हुए काफी समय बीत गया है. भारत में सब उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन लगता है अब खुद ऋषि कपूर भी जल्द भारत लौटना चाहते हैं. भले ही ऋषि कपूर इन दिनों अस्वस्थ चल रहे हों लेकिन हमेशा की तरह वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपनी बीमारी के दौरान भी वह लगातार अपने फैंस से टच में रहते हैं. हाल ही में टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत के दौरान ऋषि कपूर ने कहा कि अपने 45 साल के करियर में उन्होंने इतना लंबा ब्रेक नहीं लिया. इसके अलावा ऋषि कपूर ने उन दिनों को भी याद किया जब उन्हें और उनके परिवार को उनके कैंसर के बारे में पता चला.
कहा- 9 महीने से न्यूयॉर्क के बाहर कदम नहीं रखा
ऋषि कपूर ने कहा, “मुझे लगता है कि कभी-कभी भगवान आपके लिए फैसले लेता है जिसे आप नहीं जानते हो. मैं पिछले 9 महीने से फ्लाइट में नहीं चढ़ा. मैंने न्यूयॉर्क से बाहर कदम नहीं रखा. मैं कल हैम्पटन जाने की योजना बना रहा हूं. यह यहां से लगभग 3 घंटे की ड्राइव है. नौ महीनों में पहली बार मैं एक ब्रेक ले रहा हूं और समुद्र तट पर जा रहा हूं. शुक्र है कि मेरे बच्चे, दोस्त, परिवार और शुभचिंतक मेरे साथ हैं”.
कैंसर की बात पता चलने पर ऐसा था रिएक्शन
ऋषि कपूर से पूछा गया कि जब उन्हें पता चला कि उन्हें कैंसर है तो इस पर उनका रिएक्शन क्या था. इस पर उन्होंने कहा, “मेरे पास प्रतिक्रिया का समय नहीं था. मैं दिल्ली में शूटिंग कर रहा था. एक नई फिल्म थी जिसके छठे दिन की शूटिंग चल रही थी. तभी मेरा बेटा और एक करीबी परिवार का सहयोगी दिल्ली आया. उसने डायरेक्टर से बात की और समस्या बताई. शाम तक वे मुझे मुंबई ले गए और कुछ ही समय बाद उन्होंने मुझे लेकर न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी. मेरे पास कुछ भी करने का समय ही नहीं था. सचमुच रणबीर ने मुझे फ्लाइट में बिठाया और हम साथ न्यूयॉर्क आये”.
समय ने सिखाया कैसे रखते हैं धैर्य
ऋषि कपूर तकरीबन 1 साल से काम से दूर हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि समय ने उन्हें धैर्य रखना सिखाया है. लोग हैरान हैं कि मैं इतने समय से न्यूयॉर्क में क्या कर रहा हूं. मैं घूमता हूं, शॉपिंग करता हूं, फिल्में देखता हूं. मैं घर नहीं आ सकता क्योंकि मेरा इलाज चल रहा है. मैंने यहां रहने के लिए बहुत धैर्य रखा है वरना मैं बहुत पहले ही मुंबई आ गया होता. उम्मीद है कि मैं अगस्त तक भारत आ जाऊंगा”.
पढ़ें साल 2020 में होगी आलिया-रणबीर की शादी, इस मशहूर डिजाइनर का लहंगा पहनेंगी चुलबुली गर्ल