इन 10 भारतीय फिल्मों ने की है अब तक की सबसे ज्यादा कमाई, 2000 करोड़ कमाकर नंबर 1 पर है ये फिल्म
डिजनी की ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ ने जेम्स कैमरून की ‘अवतार’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गयी है. हालांकि अमेरिका में अभी भी अवतार अवेंजर्स से आगे है. लेकिन दोनों की कमाई में बहुत कम फासला है. अवतार की कमाई 877 मिलियन डॉलर्स की हुई है वहीं अवेंजर्स ने 854 मिलियन डॉलर कमाए हैं. लेकिन आपको बता दें आज से तकरीबन 10 साल पहले साल 2009 में अवतार रिलीज़ हुई थी. यदि हम इस बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए कमाई का हिसाब लगाने जाएं तो साल 1939 में रिलीज़ हुई ऐतिहासिक रोमांटिक फिल्म ‘गॉन विद द विंड’ इन दोनों फिल्मों को पछाड़ते हुए नंबर 1 की पोजीशन पर आ जायेगी. क्योंकि अगर इस फिल्म को आज रिलीज़ किया जाता तो इसका कलेक्शन तकरीबन 1.80 बिलियन डॉलर के आसपास होता. इन फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि कौन सी भारतीय फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक सबसे ज्यादा कमाई की है.
ये हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 भारतीय फिल्में
मुग़ल-ए-आजम (1960)- 2,000 करोड़ रुपये
मदर इंडिया (1957)- 1,600 करोड़ रुपये
शोले (1975)- 1,500 करोड़ रुपये
बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (2017)- 1,429.83 करोड़ रुपये
हम आपके हैं कौन (1994)- 1,197 करोड़ रुपये
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)- 915 करोड़ रुपये
गंगा जमुना (1961)- 793 करोड़ रुपये
राजा हिंदुस्तानी (1996)- 691 करोड़ रुपये
मेरे महबूब (1963)- 665 करोड़ रुपये
नया दौर (1957)- 652 करोड़ रुपये
पढ़ें 81 के रतन टाटा आज भी उड़ाते हैं प्लेन, 65 फीसदी कमाई करते हैं दान, शादी को लेकर हमेशा रहा बेड लक
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.