टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर निराश हुआ ये युवा खिलाड़ी, कहा- ‘कुछ भी हो जाए, लेकिन मैं…’
वेस्टइंडीज दौरे के लिए रविवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया, जिसमें कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया तो वहीं कुछ का सपना इस बार भी अधूरा रह गया। जी हां, भारतीय टीम में जगह मिलने से जहां तमाम खिलाड़ी उत्साहित है, तो वहीं जिन्हें मौका नहीं मिला वे बहुत ज्यादा निराश नज़र आ रहे हैं। इसी कड़ी में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल का नाम सामने आया है, जोकि वेस्टइंडीज जाना चाहते थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनका चयन नहीं किया, जिससे वे काफी निराश हैं। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में कई युवा प्रतिभा को जगह मिली है, लेकिन शुभमन गिल को जगह नहीं मिल पाई, जिसका दर्द उन्होंने मीडिया से सांझा किया। शुभमन गिल घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनका टीम में चयन नहीं हो रहा है, जिसकी वजह से इस बार वे काफी निराश हो गए, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। बता दें कि शुभमन गिल ने आईपील में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्हें विश्व कप में जगह नहीं मिली और अब वेस्टइंडीज दौरे पर भी नहीं मिली।
चयन नहीं होने पर निराश हुए शुभमन गिल
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर शुभमन गिल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि टीम में जगह नहीं मिलने से निराश हूं, लेकिन मैं अपना कर्तव्य नहीं छोड़ूंगा। शुभमन गिल ने कहा कि मैं चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए आगे भी रन बनाता रहूंगा और उम्मीद करूंगा कि आगे किसी सीरीज के लिए मुझे चुना जाए, ताकि मैं भी भारतीय टीम में अपना योगदान दे सकूं। बता दें कि शुभमन गिल भारतीय टीम-ए के लिए खेलते हैं, जिन्हें इस बार टीम में शामिल करने की संभावनाएं जताई जा रही थी।
- यह भी पढ़े- वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले धोनी का बड़ा फैसला, कहा- ‘अगले दो महीने क्रिकेट नहीं खेलूंगा’
रन बनाता रहूंगा- शुभमन गिल
शुभमन गिल ने कहा कि मुझे वेस्टइंडीज जाने का बहुत मन था, लेकिन टीम में नहीं चुना गया, जिसका बहुत ज्याद अफसोस है। इस बात पर आगे बात करते हुए शुभमन गिल ने कहा कि मैं आगे और भी अच्छा प्रदर्शन करूंगा और अपने बल्ले से रन बनाता रहूंगा। वेस्टइंडीज ए के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल ने पांच मैचों में 218 रन बनाए थे, वहीं आईपीएल में पिछले साल उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था, जिससे उनका मनोबल बढ़ता गया।
3 अगस्त से शुरु होगा इंडिया बनाम वेस्टइंडीज
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त से मुकाबला होगा, जिसमें पहले तीन मैच टी-20 के होंगे, जिसके बाद वनडे खेला जाएगा। इस सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी नहीं होंगे, जिसकी वजह से विकेटकीपिंग ऋषभ पंत करेंगे। इतना ही नहीं, विराट कोहली की अगुवाई वाली इस टीम में कई युवा खिलाड़ी को शामिल किया गया है, जिनके पास अपनी प्रतिभा को निखारने का इससे बड़ा मौका कोई और हो ही नहीं सकता है।