Trending

81 के रतन टाटा आज भी उड़ाते हैं प्लेन, 65 फीसदी कमाई करते हैं दान, शादी को लेकर हमेशा रहा बेड लक

रतन टाटा देश के सबसे चर्चित और ईमानदार बिजनेसमैन रहे हैं. आपको जान हैरानी होगी कि रतन टाटा ने अपने जीवन में कई करोड़ से लेकर अरबों रुपए तक कमाए हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी निजी संपत्ति की कीमत 100 करोड़ से ज्यादा नहीं हैं. इसकी एक वजह ये हैं कि वे आज तक अपनी कमाई का 65 फीसदी हिस्सा समाजसेवा में लगाते आए हैं. 28 दिसंबर 1937 में जन्मे रतन टाटा आज 81 वर्ष के हैं और अपने काम से रियाटरमेंट ले चुके हैं. हालाँकि गाड़ियों को लेकर उनके शौक आज भी कम नहीं हुए हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने निजी जीवन से समबंधित कई सारी दिलचस्प बातें बताई हैं. आज हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे हैं.

प्लेन और कारो का हैं तगड़ा शौक

रतन टाटा बताते हैं कि आज भी वे 60 के दशक की पुरानी और नए जमाने की आधुनिक दोनों ही टाइप्स की कारें खरीद कर कलेक्शन में रखते हैं. ऐसा वे इसलिए करते हैं ताकि इन कारो के मैकेनिक्स और स्टाइल को पढ़ सके. इसके अलावा वे प्लेन और हेलिकॉप्टर भी उड़ाते हैं. जब भी वे पुणे जाते हैं तो इनका ही प्रयोग करते हैं.

खेल-संगीत में रूचि, पर फ़िल्में देखने नहीं जाते थिएटर

रतन टाटा को स्पोर्ट्स में फुटबॉल, टेनिस और गोल्फ देखना अच्छा लगता हैं, हालाँकि वे कहते हैं कि मैं सिर्फ खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखता हूँ उनके नाम मुझे याद नहीं रहते हैं. संगीत की बात करे तो उन्हें 60 और 70 के दशक का म्यूजिक पसंद हैं. वे शास्त्रीय संगीत बजाने की इच्छा भी रखते हैं लेकिन अभी इसमें माहिर नहीं हैं. फिल्मों की बात करे तो वे सिर्फ टीवी पर देख लिया करते हैं, थिएटर वगैरह ना के बराबर ही जाते हैं.

कुत्तों से हैं प्यार

रतन जी को कुत्तों से बेहद लगाव हैं. उनके घर दो जर्मन शेफर्ड हैं. इसके अलावा वे जल्द ही नवी मुंबई में कुत्तों का एक हॉस्पिटल भी बनवाने जा रहे हैं. वे कोलाबा के यूएस क्लब का हिस्सा भी रह चुके हैं. वहां जाकर कुत्तों को खिलाया करते थे. हालाँकि फिर उन्हें पता चला कि उन लोगो ने कुछ कुत्तों को जहर देकर मार दिया हैं तो तब से उन्होंने वहां जाना बंद कर दिया.

मजदूरों के साथ करते थे काम

जब रतन टाटा ने कंपनी की शुरुआत की थी तब वे मजदूरो के साथ काम किया करते थे. वे चाहते तो कंपनी में ऊँची पोजीशन पर ही बने रहते लेकिन उनके मन में मजदूरों के जीवन को जानने की जिज्ञासा थी. इस कारण वे कुछ समय उनके साथ ही काम करते रहे.

चार बार होते होते रह गई शादी

शादी के मामले में रतन टाटा का लक ज्यादा ख़ास नहीं रहा हैं. उनकी शादी चार बार तय हुई थी लेकिन किसी ना किसी कारण कैंसिल हो गई. रतन टाटा एक किस्सा शेयर करते हुए बताते हैं कि एक बार जब में अमेरिका में था तो शादी बस होने ही वाली थी लेकिन तब भारत और चीन के भी युद्ध शुरू हो गया था. ऐसे में मेरी दादी ने मुझे इंडिया बुला लिया था. बाद में पता चला कि उस लड़की ने किसी और से शादी रचा ली हैं. इस तरह बाकी मामलो में भी उनकी शादी ना हो पाई और वे आज तक कुंवारे ही हैं.

Back to top button