आधी रात सुनसान सड़क पर खराब हुई महिला की कार, फिर आए 3 लड़के और करने लगे ये काम
हम में से कई लोग ये बात आसानी से मान लेंगे कि आज के जमाने में इंसानियत नाम की चीज बची ही नहीं हैं. इसका सबसे बड़ा कारण ये हैं कि हम आए दिन अपने आसपास या टीवी अख़बारों में ऐसी घटनाएं होते हुए देखते हैं जिनके बाद हमारा इंसानियत पर से भरोसा उठ जाता हैं. हालाँकि इस दुनियां में बुरे और मतलबी लोग हैं तो कुछ अच्छे और भले लोग भी जरूर हैं. हाँ इनकी संख्या थोड़ी कम हैं लेकिन जब ये कोई काम करते हैं तो दिल में उतर जाते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसा वाक्या बताने जा रहे जिसे सुन आपको अपने कानो पर यकीन नहीं होगा. हुआ ये कि एक महिला की गाड़ी आधी रात को हाइवे पर खराब हो गई. महिला बहुत परेशान थी फिर तीन लड़के वहां आ पहुंचे और उन्होंने जो किया उसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था.
घटना अमेरिका की हैं, लेकिन हम भारतीयों को भी इससे सिख लेनी चाहिए. एक महिला ने कुछ ही हफ्ते पहले नई कार खरीदी थी. हालाँकि जब वो रात में हाइवे से होकर घर जा रही थी तो लीकेज की वजह से कार बंद हो गई और उसमे से धुआं निकलने लगा. अकेली महिला, सुनसान सड़क पर काफी परेशान और डरी हुई थी. उसके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि कॉल कर किसी टो-ट्रक को बुला ले. उसका घर घटना स्थल से 8 किलो मीटर दूर था.
इसी दौरान तीन दोस्त ऐरॉन मैक्विलिन 18, बैली कैम्बेल 17 और बिली टारबेट 15 वहां से गुजरे. ये तीनो डोनट्स खाने जा रहे थे कि तभी इनकी नज़र अकेली खड़ी महिला और धुआं फूक्ति कार पर पड़ी. तीनो दोस्त बिना समय गवाए महिला की मदद को पास गए. पहले उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार कार को स्वयं स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे. दरअसल कार के इंजन में लीक की वजह से कूलैंट और तेल आपस में मिक्स हो रहे थे जो कि एक रिस्की मामला था. ऐसे में इन तीनो दोस्तों ने जो किया वो सच में हैरान कर देने वाला था.
ये तीनो दोस्त महिला की कार को धक्का मारते हुए उसे घर तक छोड़कर आए. जरा सोचिये हाइवे से महिला का घर 8 किलोमीटर दूर था. ऐसे में इन तीनो ने 8 किलोमीटर तक लगातार गाड़ी को सिर्फ इसलिए धक्का दिया ताकि महिला सही सलामत अपने घर पहुँच सके. ये काम काफी थका देने वाला था. इसे करने में उन्हें डेढ़ घंटे का समय भी लग गया. हालांकि उन्हें इस बात का कोई गम नहीं था, बल्कि चेहरे पर एक ख़ुशी थी कि आज उन्होंने कोई अच्छा काम किया हैं. महिला को घर छोड़ने के बाद वे लोग दुबारा उसी लोकेशन पर गए ताकि डोनट्स खा सके.
इस घटना का जिक्र ऐरॉन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी किया. इसके अला डैन नाम के एक राहगीर ने भी मदद के दौरान इनकी तस्वीरें खीच ली थी. उन्होंने लिखा था कि “ये लड़के तो कमाल के थे. मतलब किसी की मदद के लिए कोई इस हद तक भी जा सकता हैं. ये गज़ब हैं.”
जल्द ही ये स्टोरी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई और ये तीनो लड़के अपने एरिया के हीरो बन गए. वैसे हमारी सलाह यही हैं कि आपको भी जब इस तरह कोई मुसीबत में दिखे तो उसकी मदद जरूर करे.