
पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से उछाल, LPG के दाम में भी हुई बढ़ोतरी
जानिए कितनी बार पढ़े डीजल के दाम
आपको बता दें कि पेट्रोल के दामों में यह लगातार पांचवी बढ़ोतरी है, जबकि डीजल के दामों में यह छठवीं बार बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले 16 मई को 0.83 रुपये पेट्रोल और डीजल 1.26 रुपये महंगा हुआ था। वहीं 30 अप्रैल को पेट्रोल की कीमतों में 1.06 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ, जबकि डीजल 2.94 रुपये महंगा किया गया था। इससे पहले भी 04 अप्रैल को पेट्रोल की कीमतों में 2.19 रुपये प्रति लीटर का इजाफा और डीजल 98 पैसे महंगा हुआ था। वहीं इससे पहले 16 मार्च को पेट्रोल की कीमतों में 3 रुपये 7 पैसे और डीजल की कीमतों में 1 रुपये 90 पैसे का इजाफा हुआ था जबकि 17 फरवरी को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया था। उस समय पेट्रोल के दाम 32 पैसे प्रति लीटर कम किए गए थे, जबकि डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था।
…तो अब दिल्ली इस रेट पर मिलेगा पेट्रोल-डीजल
मंगलवार को की गई बढ़ोतरी के बाद अब राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 65.60 रुपये प्रति लीटर हो गई जबकि डीजल 53.93 रुपए प्रति लीटर के रेट से मिलेगा। आईओसी ने एक बयान में कहा कि पेट्रोल और डीजल के अंतर्राष्ट्रीय उत्पाद दामों के वर्तमान स्तर और रुपया-डॉलर विनिमय दर की वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं।