Jokes

जोक्स: संता बंता से कहता है, संता- तू अपनी रूठी हुई gf को मनाने गया था, फिर पिटकर क्यों आया?

एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए जरूरी हैं इंसान खुद को खुश रखे और वह खुश तब रह पायेगा जब उसका मन प्रसन्न रहेगा. अब सवाल ये है कि खुद को खुश कैसे रखा जाए. वैसे तो खुद को खुश रखने के हजारों तरीके हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सबसे आसान तरीका लेकर आये हैं. जी हां, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

पति ने पत्नी को अपने वश मे करने के लिए एक ताबीज लिया.

एक महीने बाद…..

पति- बाबा, पत्नी पर तो कोई असर नही हुआ,

पर पड़ोसन वश मे आ गई…

बाबा- चलो इफेक्ट न सही, साइड इफेक्ट तो हुआ..

ताऊ अस्पताल गए इलाज़ करवाने

नर्स- लंबी सांस लो

ताऊ ने लंबी सांस ली…

नर्स- कैसा महसूस हो रहा है?

ताऊ- कौण सा परफ्यूम लगा कर आई है, मज़ा आ गया!

 

आज कल के बच्चे भी बड़े सयाने (समझदार) होते हैं!

मैडम- एक दफा का ज़िक्र था अकबर बादशाह

अपने बिस्तर पर लेटा था कि…

(एक लड़का उनके बीच में आ जाता है)

बच्चा- मिस, राहुल मेरे लंच बॉक्स को खोल रहा है

मैडम- राहुल, मैं थप्पड़ मार दूंगी, बैठ जाओ

मैडम- अच्छा बच्चों मैं कहा थी?

बच्चे- अकबर के बिस्तर पर!

सन्नाटा छा गया..

गांव का लड़का- क्या हाल है रानी?

लड़की- कौन बद्तमीज बोल रहा है?

लड़का- क्या री अपने आशिक को नहीं पहचानती?

लड़की गुस्से में- मेरा नंबर कहां से मिला?

लड़का- खैनी चबाते हुए सुलभ शौचालय की दीवार से..

एक दिन टप्पू अपनी पड़ोस की आंटी को उनके घर छोड़ने गया

आंटी ने बोला- बेटा रात बहुत हो गई है,

तुम यहीं पर बिट्टू के कमरे में सो जाओ

टप्पू बोला- नहीं आंटी मैं यहीं पर सोफे पर सो जाउंगा

अगले दिन एक बहुत ही सुन्दर लड़की चाय लेकर आई…

टप्पू ने लड़की से पूछा- आप कौन हो?

लड़की बोली- मैं बिट्टू आप कौन?

टप्पू- मैं उल्लू का पट्ठा

 

लड़का- डार्लिंग तुम्हारे चेहरे पर कुछ लगा है

लड़की- अरे मैं वो फेशवॉश लगा कर आई थी, वही लगा होगा

लड़का- दुपट्टे से मुंह साफ कर ले, ऊपर से कबूतर ने बीट कर दिया है

लड़की- मैं अपने पापा की परी हूं

लड़का- मैं अपने पापा का पारा हूं

लड़की- पारा? ये क्या होता है?

लड़का- मुझे देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है

#BLOCKED

पढ़ें

मजेदार जोक्स: लड़की लड़के को सच बताते हुए कहती है, लड़की- तुमसे पहले भी एक बॉयफ्रेंड था मेरा

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आपको हंसी आई होगी. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button